अमरनाथ यात्रा को लेकर किए गए कुछ अहम बदलाव

0
292

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु अमरनाथ की यात्रा करते हैं। अगर आप भी इस साल अमरनाथ की यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि इस साल अमरनाथ की यात्रा 2 जुलाई से प्ररम्भ हो रही है, जो कि 48 दिनों तक चलेगी। दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक में राज्यपाल एनएन वोहरा की अध्यक्षता में इस यात्रा को लेकर कई प्रकार के अहम फैसले भी लिए गए हैं। आपको बता दें कि जहां यह यात्रा पहले 59 दिनों की होती थी अब उसमें से 11 दिन कम कर दिए गए हैं। साथ ही इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी कई कड़े नियम बनाए जाएंगे।

amarnath1Image Source: http://www.dakshinbharat.com/

इस बार हेलीकॉप्टर के द्वारा यात्रा पर जाने वाले लोगों की संख्या को भी नियंत्रित किया गया है। अब हर रूट पर एक दिन में साढ़े सात हजार लोगों को ही ले जाने की अनुमति दी जाएगी। इतना ही नहीं जो भी श्रद्धालु इस यात्रा पर जाएगा उनका पंजीकरण तक कराया जाएगा। वैसे आपको बता दें कि इस बार पूरे देश में पंजाब नेशनल बैंक, यस बैंक व जम्मू कश्मीर बैंक की कम से कम 432 शाखाओं में श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। वैसे पिछले वर्ष तक यह संख्या केवल 430 ही थी, जिसे इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बढ़ा दिया गया है। 29 फरवरी से ही चंदनवाड़ी और बालटाल मार्ग से पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।

amarnath2Image Source: http://dainiktribuneonline.com/

श्रद्धालुओं को इस यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो उसका भी ख्याल रखते हुए बोर्ड ने पूरी यात्रा में टेलीकॉम की सुविधा को उपलब्ध करने की बात की है, ताकि श्रद्धालुओं को फोन के नेटवर्क को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। वैसे इस यात्रा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को वेबसाइट पर भी डाल दिया गया है। साथ ही पूरी यात्रा के दौरान सूचना मंत्रालय श्रद्धालुओं को इस बात की भी जानकारी देता रहेगा कि उन्हें यात्रा के समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here