तो ये मच्छर रोकेगा मलेरिया

0
357

मलेरिया एक ऐसा जानलेवा बुखार है जो दुनियाभर में पांव पसारता जा रहा है। इसकी चपेट में आ जाने के कारण ना जाने कितने लोग हर साल अपनी जान गंवा बैठते हैं, लेकिन अब आप डरिए मत क्योंकि मलेरिया को टक्कर देने के लिए वैज्ञानिकों ने एक नया हथियार खोज लिया है।

So, this mosquito will prevent malaria1Image Source:http://i9.dainikbhaskar.com/

जी हां, अमेरिका में वैज्ञानिकों ने मलेरिया को टक्कर देने के लिए मच्छरों की ही एक प्रजाति से जेनेटिकली मॉडिफाइड यानि (जीएम) मच्छर तैयार किया है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह मलेरिया के संक्रमण को रोकने में अहम भूमिका निभा सकता है। बताया जा रहा है कि जीएम मच्छर को एनाफिलीज स्टेफेंसी मच्छर से तैयार किया गया है और यह प्रजाति भारत समेत पूरे एशिया में पाई जाती है।

So, this mosquito will prevent malaria2Image Source:http://ichef-1.bbci.co.uk/

आपको बता दें कि एक अनुमान के मुताबिक मलेरिया से हर साल दुनिया भर में एक करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत होती है। जिसमें से 50 हजार लोग केवल भारत के ही होते हैं। रिसर्च टीम के प्रमुख यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के प्रोफेसर एंथनी जेम्स का कहना है कि जीन एडिटिंग तकनीक ‘क्रिस्प्र’ के जरिए मच्छर के डीएनए में एक नई प्रतिरोधक जीन रखी गई है। जीएम मच्छरों के बीच प्रजनन कराने पर इसके लार्वा में भी वही प्रतिरोधक जीन पाई गई है। जिसके बाद ये मच्छर अगर किसी इंसान को काटेगा तो मलेरिया फैलाने वाले परजीवी उसके शरीर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

So, this mosquito will prevent malaria3Image Source: http://ichef.bbci.co.uk/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here