भारतीय जेलों में बंद कैदियों के लिए अमेरिका में सिखों का प्रदर्शन

0
356

भारतीय जेलों में सजा खत्म होने के बाद भी सजा काटने वाले कैदियों के लिए अमेरिका के सैकड़ों सिखों ने टाइम्स स्क्वॉयर पर जमा होकर अपना विरोध जताया। इस विरोध को फ्रीडम रैली का नाम दिया। इस दौरान सिख समुदाय के लोगों ने नकली जंजीरों से खुद को बांध रखा था। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान इस ओर लाने के उद्देश्य से ही इस रैली का आयोजन किया गया था।

Sikhs in the US protesting for prisoners in Indian jailsImage Source: http://images.khabarindiatv.com/

‘फ्रीडम रैली’ के दौरान वहां जमा लोगों ने फर्जी जंजीरें पहनीं और भारत में 80 सिख राजनीतिक कैदियों के बंदीकरण की ओर अंतरराष्ट्रीय ध्यान खींचने का प्रयास किया। कैलिफोर्निया निवासी खालसा इस मुद्दें को लेकर 16 जनवरी से अनशन पर हैं। सूत्रों की मानें तो मानवाधिकार संगठन ‘सिक्स फॉर जस्टिस’ ने बताया कि इस पूरे आयोजन का लक्ष्य, इस सिलसिले में आमरण अनशन पर बैठे जनाधिकार कार्यकर्ता सुरत सिंह खालसा की सेहत की ओर ध्यान आकर्षित करना भी था।

Sikhs in the US protesting for prisoners in Indian jails2Image Source: http://i.dawn.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here