भारतीय जेलों में सजा खत्म होने के बाद भी सजा काटने वाले कैदियों के लिए अमेरिका के सैकड़ों सिखों ने टाइम्स स्क्वॉयर पर जमा होकर अपना विरोध जताया। इस विरोध को फ्रीडम रैली का नाम दिया। इस दौरान सिख समुदाय के लोगों ने नकली जंजीरों से खुद को बांध रखा था। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान इस ओर लाने के उद्देश्य से ही इस रैली का आयोजन किया गया था।
Image Source: http://images.khabarindiatv.com/
‘फ्रीडम रैली’ के दौरान वहां जमा लोगों ने फर्जी जंजीरें पहनीं और भारत में 80 सिख राजनीतिक कैदियों के बंदीकरण की ओर अंतरराष्ट्रीय ध्यान खींचने का प्रयास किया। कैलिफोर्निया निवासी खालसा इस मुद्दें को लेकर 16 जनवरी से अनशन पर हैं। सूत्रों की मानें तो मानवाधिकार संगठन ‘सिक्स फॉर जस्टिस’ ने बताया कि इस पूरे आयोजन का लक्ष्य, इस सिलसिले में आमरण अनशन पर बैठे जनाधिकार कार्यकर्ता सुरत सिंह खालसा की सेहत की ओर ध्यान आकर्षित करना भी था।