सेल्फी लेने के चक्कर में फिर गई एक जान

0
342

सेल्फी लेना आजकल हर किसी का शौक बन गया है। आप जहां भी जाएं वहां आपको कोई ना कोई तो ऐसा मिल ही जाएगा जो सेल्फी ले रहा होगा। लोग सेल्फी के जरिए अपनी हर याद को कैद कर के उसे अपने साथ रखते हैं, लेकिन कई बार लापरवाही से ली गई सेल्फी लोगों की मौत का कारण बन जाती है। हाल ही में खबर आई थी कि सेल्फी लेने के चक्कर में कुछ लोग पहाड़ से नीचे गिर गए। इस घटना को अभी ज्यादा दिन भी नहीं हुए थे कि हैदराबाद के एक छात्र की भी मौत सेल्फी लेने के चक्कर में हो गई।

यह घटना हैदराबाद के चिड़ियाघर की है, जहां 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने चट्टान पर खड़ा होकर सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जिंदगी को ही गंवा दिया। बताया जा रहा है कि मरने वाले छात्र का नाम मंजीत चौधरी था जो 10वीं की परीक्षा खत्म होने के बाद अपने जीजा और बहन के साथ घूमने के लिए वहां आया था, पर उसे क्या पता था कि ये घूमना उसके जीवन का अंत हो जाएगा।

1Image Source: http://media.newindianexpress.com/

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बटरफ्लाई पार्क के चट्टान की है। जिस पर चढ़ कर ये छात्र सेल्फी ले रहा था। इस चट्टान की लंबाई की बात करें तो इसकी लंबाई छात्र की लंबाई से बस 3 गुना ही ज्यादा थी, लेकिन इस चट्टान के आस-पास पानी था जिसमें छात्र गिर गया। जिसके कारण उसके सिर पर गहरी चोट लगी और उसकी मौत हो गई।

वैसे पुलिस अभी इस घटना की पूरी जांच कर रही है। आजकल सेल्फी के कारण हो रही मौतों के चलते पुलिस भी पहले ही काफी सजग हो गई है। हाल ही में मुंबई में भी सेल्फी लेने के कारण बहुत से लोगों की मौत हो गई थी। जिसके कारण मुंबई पुलिस ने मुंबई के 16 स्थानों पर सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है ताकि वो इस तरह की घटनाओं पर रोक लगा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here