सेल्फी वाली डाक टिकट बनवाने की योजना जल्द

0
452

दुनिया भर में सेल्फी का प्रचलन बढ़ चला है। जहां पहले लोग अपनी फोटो को अपने घरों में अपने मित्रों और रिश्तेदारों को दिखाने के लिए संभाल कर रखते थे, वहीं आज हर पल को अपने कैमरे में कैद करने के लिए स्मार्टफोन मौजूद है। ये स्मार्ट फोन हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं और इनके द्वारा ली जाने वाली फोटो हमारी यादों का हिस्सा बन चुकी है। इन फोटो और सेल्फी को और महत्वपूर्ण बनाने के लिए डाक विभाग एक स्कीम लेकर आया है। इसमें आप अपनी फोटो या अपनी सेल्फी को डाक टिकट पर भी लगवा सकते हैं। इस स्कीम को डाक विभाग सभी हेड पोस्ट ऑफिस में शुरू करेगा। इस स्कीम को पहले सिर्फ लोकप्रिय होने के लिए चलाया गया था। अब डाक विभाग इसे पूरे देश में शुरू करने का मन बना रहा है।

माई स्टैंप स्कीम-
भारतीय डाक विभाग की ओर से लोगों को डाक विभाग की सेवाओं से जोड़े रखने के लिए एक स्कीम का विस्तार किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत आम आदमी भी अपने फोटो का डाक टिकट बनवा सकता है। इससे लोग अपने डाक टिकट को बनवाकर उन्हें अपने साथियों को इस्तेमाल करने के लिए दे सकते हैं। डाक विभाग की ओर फोटो वाले डाक टिकट की स्कीम का नाम माई स्टैंप रखा गया है। विभाग की ओर से इस स्कीम को वर्ष 2011 में फिलाटली डिवीजन में प्रारंभ किया था। इसे पहले लोगों के रिस्पॉन्स के लिए चलाया गया था।

indian post1Image Source:

जानकारी के अनुसार इस स्कीम के बेहतर रिस्पॉन्स से अब यह पूरे देश में शुरू की जाएगी। इस स्कीम को पूरे देश के प्रधान डाक घरों में शुरू किया जाएगा। लोगों की तस्वीर वाले एक डाक टिकट की कीमत पांच रुपए रखी गई है। लोग न तो इससे अधिक और न ही इससे कम की कोई टिकट बनवा सकते हैं। इसके लिए फोटो वाले डाक टिकट बनाने के इच्छुक व्यक्ति को संबंधित डाक घर में एक फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म के साथ ही अपने आईडी प्रूफ की एक फोटो कॉपी भी देनी होगी। इसके लिए आपको कुछ फीस भी चुकानी होगी।

विदेशियों को भी मिलेगा स्कीम में मौका-
इस स्कीम के तहत जहां देश के सभी लोग अपना डाक टिकट बनावा सकते हैं, वहीं इस स्कीम का लाभ विदेशियों को भी मिलेगा। इसके लिए विदेशी नागरिकों को भी अपना आईडी प्रूफ देना होगा।

indian post2Image Source:

300 रुपए लगेगी फीस-
फोटो का डाक टिकट बनवाने के लिए 300 रुपए की फीस चुकानी होगी। इसे बनवाने के लिए डाक घर जाना होगा और आईडी प्रूफ भी देना होगा। साथ ही आपको अपनी फोटो भी देनी होगी। यह फोटो अकेले व्यक्ति की, फैमिली की या सेल्फी भी हो सकती है। इस फोटो को आप संबंधित डाकघर में भी खिंचवा सकते हैं। डाक टिकट की एक शीट में 12 टिकट होंगे। दूसरी शीट प्रिंट करवाने के लिए दस प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं, सौ शीट छपवाने वाले को बीस प्रतिशत की छूट दी जाएगी। छपने के बाद यह शीट आपको डाकघर से ही प्राप्त करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here