सीतामढ़ी में सीता माता को मिलेगा न्याय!

0
317

आप सभी को साल 2012 में आई फिल्म ‘ओ माई गॉड’ तो याद होगी। जिसमें कांजीभाई बने परेश रावल ने धार्मिक व्यवस्थाओं पर चोट करते हुए भगवानों पर केस दर्ज कर दिया था। अगर आज हम आपसे कहें कि असल जिंदगी में कोई इंसान कांजीभाई बन गया है, तो क्या आप यकीन करेंगे?

अब आप सोच रहे होंगे कि किसी इंसान के पास आज के वक्त में कहां इतना समय है कि वह भगवान पर केस करे या हो सकता है कि आप हमारी इन बातों को मजाक समझें, लेकिन आपको बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी में ऐसा हो गया है। यहां के एक वकील ने भगवान राम और लक्ष्मण पर सीता माता के उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है। साथी ही उन्होंने सीता माता को न्याय दिलाने का बीड़ा उठा लिया है।

1Image Source: http://images.indiatvnews.com/

ये हैं ठाकुर चंदन सिंह। इन साहब ने भगवान राम और लक्ष्मण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। बिहार के सीतामढ़ी में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट श्याम बिहारी की कोर्ट में यह केस दर्ज कराया गया है। भगवान राम पर पत्नी सीता के साथ उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।

जैसा कि आप सबको पता है कि भगवान राम ने 14 वर्ष के वनवास के बाद एक धोबी के कहने पर सीता माता का त्याग कर दिया था। ऐसे में इन वकील साहब का कहना है कि मिथिला की बेटी के साथ इंसाफ नहीं हुआ है, तो उन्हें इंसाफ दिलाने की खातिर उन्होंने केस दर्ज कराया है।

2Image Source: http://www.indiaaajkalnews.com/

वहीं, कहने वाले यह भी कह रहे हैं कि चंदन सिंह ने पब्लिसिटी की खातिर केस दर्ज कराया है। वैसे चाहे बात जो भी हो, लेकिन केस तो हुआ है और केस की सुनवाई भी होगी। ऐसे में अब कोर्ट को तय करना है कि पत्नी को त्यागने के मामले में भगवान राम पर मुकदमा चलाया जा सकता है या नहीं।

3Image Source: http://www.hindi-web.com/

वहीं, कानून के जानकार मान रहे हैं कि अर्जी खारिज कर दी जाएगी, लेकिन अर्जी अगर स्वीकार हो गई तो हंगामा मचना भी तय है। ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर इस केस में कोर्ट क्या फैसला लेता है। वह इस अर्जी को स्वीकार करता है या फिर खारिज करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here