बगदादी की साजिश से खुफिया एजेंसियों की उड़ी नींद

-

विश्व में आतंक का पर्याय बने आईएसआईएस की निगाहें भारत की ओर टिकी हैं। विश्व के अन्य मुल्कों में तहलका मचाने के बाद आईएसआईएस भारत के लिए खतरनाक मंसूबे तैयार कर रहा है। भारत की खुफिया एजेंसियों ने देश के विभिन्न इलाकों से पकड़े गए संदिग्धों के आधार पर कुछ ऐसी जानकारियां हासिल की हैं जिससे खुफिया एजेंसियां भी सकते में आ गईं। आईएसआईएस के सरगना अबू बक्र अल बगदादी भारत का तख्तापलट करने की साजिश रच रहा है।

दुनिया-भर-में-अपनी-आतंकी-विचारधारा-के-लिए-पहचाने-जाने-वाला-आईएसआईएसImage Source :http://cdn.images.express.co.uk/img/

दुनिया भर में अपनी आतंकी विचारधारा के लिए पहचाने जाने वाला आईएसआईएस का सरगना बगदादी भारत में भी अपनी जड़ें मजबूत करने में लगा हुआ है। विश्व के शक्ति संपन्न देशों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाला बगदादी भारत के लिए भी खतरनाक साजिश रच रहा है। बगदादी की इच्छा है कि वह जल्द ही पूरे विश्व में शरिया कानून लागू करे। इसके लिए वह आतंक को ही अपना हथियार बना रहा है।

भारत के मुंबई, रुड़की, हैदराबाद और बैंगलरू से आईएसआईएस के संदिग्धों को खुफिया एजेंसी नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी ने पकड़ा। इन संदिग्धों से पूछताछ में ऐसी जानकारियां सामने आईं जिन्हें सुनकर खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों की नींदें उड़ गईं। इन संदिग्धों ने बताया कि बगदादी भारत में राजनैतिक तख्ता पलट करना चाहता है। इसके लिए वह भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है। बगदादी भारत में तख्ता पलट कर देश के अंदर शरिया कानून लागू करना चाहता है। साथ ही वह शरिया कानून के तहत गुनहगारों को हाथ काटने की सजा देना चाहता है। अपने इरादों को पूरा करने के लिए उसने भारत में आतंकी जुटाने भी शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा बगदादी के निशाने पर देश की पुलिस भी है।

भारत-के-मुंबई-रुड़की,-हैदराबाद-और-बैंगलरू-से-आईएसआईएस-के-संदिग्धोंImage Source :http://cdn.thedailybeast.com/

कंप्यूटर के जानकारों को किया शामिल-

बगदादी ने अपने नापाक इरादों की सफलता के लिए कंप्यूटर के जानकारों की टीम तैयार की है। इस टीम के तहत बगदादी खुफिया जानकारी चोरी से एकत्रित करना चाहता है। हैकर्स की मदद से जुटाई गई जानकारियों के आधार पर ही वह अपनी नई रणनीति तैयार करना चाहता है। साथ ही यह जानकार सोशल साइट पर भी खासे सक्रिय हैं।

कंप्यूटर-के-जानकारों-को-किया-शामिल-Image Source :http://pegasussquire.com/
vikas Arya
vikas Aryahttp://wahgazab.com
समाचार पत्र पंजाब केसरी में पत्रकार के रूप में अपना कैरियर शुरू किया। कई वर्षो से पत्रकारिता जगत में सामाजिक कुरीतियों और देश दुनिया के मुख्य विषयों पर लेखों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा हूं। अब मेरा प्रयास है कि मैं ऑनलाइन मीडिया पर भी अपने लेखों से लोगों में नई सोच और नई चेतना का संचार कर सकूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments