लेबनान की राजधानी बेरूत के एयरपोर्ट पर सऊदी अरब के प्रिंस सहित पांच अन्य लोगों को ड्रग की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोगों के मुताबिक आज तक के इतिहास में बेरूत एयरपोर्ट पर ड्रग की खेप कभी नहीं पकड़ी गई।
हिरासत में लिए गए सऊदी प्रिंस का नाम अब्दुल मोहसिन बिन बलिद बिन अब्दुल्लाजिज बताया गया। प्रिंस समेत पांच लोगों पर करीब दो टन कैप्टागन पिल्स और कुछ कोकीन की तस्करी का आरोप है। बताया जाता है कि ड्रग संदूकों के अंदर थी और रियाद जाने वाले एक निजी विमान पर चढ़ाई जानी थी।
ज्ञात हो कि पिछले साल अप्रैल में सुरक्षाबलों ने बेरूत बंदरगाह पर कैप्टागन के पंद्रह लाख कैप्सूलों की तस्करी को विफल कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक सऊदी अरब के पांचों नागरिकों को अभी हवाई अड्डे पर ही रखा गया है।