सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने 50 नामों पर बैन लगा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने वाला बताकर कुछ नामों को बैन कर दिया है। माया और मल्लिका जैसे अन्य नामों पर भी रोक लगा दी है जो भारत में काफी पॉपुलर हैं। सऊदी अरब में करीब सात फीसदी तादाद भारतीय मूल के लोगों की है। 2013 में सऊदी अरब में रहने वाले भारतीयों की तादाद साढ़े 24 लाख के आस-पास थी।
माया, रमा और मल्लिका बेहद आम हिंदू नाम हैं। बैन किए गए इन नामों की लिस्ट ब्रिटेन में सर्कुलेट की गई। इस लिस्ट में कुछ पॉपुलर ब्रिटिश नाम जैसे लॉरन, सैंडी आदि भी शामिल हैं। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने 50 नामों पर बैन लगा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने वाला बताकर कुछ नामों को बैन कर दिया है। यहां पर रहने वाले लोग अपने बच्चे का नाम लिंडा, बिनीयामिन, एलिस नहीं रख पाएंगे।
सऊदी अरब ने नामों को बैन करने के समर्थन में तर्क देते हुए कहा कि है कि ये नाम धार्मिक संवेदनाओं को आहत करते हैं। राज परिवार से जुड़े हुए हैं और गैर-इस्लामी मूल के हैं।
ये हैं बैन किए गए नाम-
1-मलाक (फरिश्ता), 2-अब्दुल आती, 3-अब्दुल नासेर, 4-अब्दुल मुस्लेह, 5-बेन्यामिन, 6-नरिस, 7-यारा, 8-सित्व, 9-लोलैंड, 10-तिलज, 11-बराह, 12-बारा, 13-अब्दुल नबी, 14-अब्दुल रसूल, 15-सुमुव, 16-अल ममलका, 17-मल्लिका, 18-ममलाका, 19-तबराक, 20-नारदीन, 21-सैंडी, 22-रामा, 23-मलिने, 24-इलेन, 25-इनाह, 26-मलिकतिना, 27-माया, 28-लिंडा, 29-रैंडा, 30-बसमाला, 31-जिब्रील, 32-अब्दुल मुईन, 33-अबरार, 34-इमान, 35-बायन, 36-बसील, 37-वरीलम, 38-नबी, 39-नबीया, 40-आमिर, 41-तलाइन, 42-अराम, 43-नरीज, 44-रीटल, 45-ऐलस, 46-लॉरीन, 47-खिब्रैल, 48-लॉरन आदि।