मशहूर शेफ संजीव कपूर तैयार करेंगे नवोदय विद्यालयों की मील !

0
313

एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को मशहूर शेफ संजीव कपूर को नवोदय स्कूलों के मिड डे मील तय करने के लिए कहा है। इसी के साथ यह भी कहा कि इन स्कूलों की कक्षाएं भी डिजिटल इंडिया की तर्ज पर स्मार्ट बनेंगी। यूपीए सरकार के इस फैसले को लेने के पीछे कारण है खाने की खराब क्वालिटी और साफ सफाई पर ध्यान ना देना।

79659406Image Source :http://s4.scoopwhoop.com/

बता दें कि नवोदय विद्यालय की घोषणा साल 2009 में 25 करोड़ की लागत के साथ हुआ था। मोदी की सरकार आने पर इस योजना को मूर्त रूप दिया जाने लगा।

VBK-SMRITI_2245007fImage Source :http://www.thehindu.com/

इसी घोषणा के दौरान स्मृति ने कहा कि मातृव के अवकाश को बढ़ाया जाएगा और पीएचडी के दिव्यांगों को थिसिस जमा करने के लिए और अधिक समय दिया जाएगा। अहमदाबाद के सांसद परेश रावल ने कहा था कि एक स्कूल के खुलने से एक जेल बंद हो जाता हे। नवोदय विद्यालय इन बातों को चरितार्थ जरूर करेगा। इस अवसर पर वहां कानून मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here