इन अरबपति बिजनेसमैन का कोई नहीं है वारिस

0
350

कहते है कि दुनिया को यदि उनके मुताबिक हर चीज मिल जाये तो वो जन्नत को भी खरीदने की ख्वायिश रखने लगते है। और यदि उसमें कोई कमी आ जाये तो वो अपनी किस्मत को ही बदलने का प्रयास करने लगते है। इसी तरह से हर इंसानों में कुछ चीज ऐसी रहती है जो उन्हे नहीं मिल पाती। किसी के पास परिवार है तो पैसा नहीं, तो किसी के पास नाम, इज्जत और बेशुमार दौलत है तो इसका कोई वारिस नहीं। आज हम ऐसे ही कुछ रईस बिजनेसमैन के बारे में बता रहे हैं जिनके पास अरबों की दौलत होने के बाद भी उस दौलत को संभालने वाला कोई वारिस नहीं है। जिसे वो अपनी संपत्ति का वारिस घोषित कर सके जानें कौन से है वो उद्योगपती….

रतन टाटा

उम्र- 78 वर्ष

संपत्ति- 6,600 करोड़ रुपए

रतन नवल टाटा देश के सबसे बड़े दौलतमंदो के रूप में गिने जाते हैं। जिन्होने कॉरपोरेट ग्रुप टाटा संस की नींव की कमान करीब 21 साल तक संभाले रखी। और सन् 2012 में रतन टाटा ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया। रतन टाटा की अब तक आंकी गई संपत्ति करीब 100 करोड़ डॉलर (6,600 करोड़ रुपए) की है। टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद रतन टाटा ने 25 से ज्यादा स्टार्टअप कंपनियों में अपना इन्‍वेस्‍टमेंट किया। इसके अलावा रतन टाटा ब्लूस्टोन, अर्बन लेडर, ओला, पेटीएम, कार देखो डॉट कॉम, स्नैपडील, योअर स्टोर और जियोमी जैसी बड़ी कंपनियो में इन्‍वेस्‍टमेंट कर चुके हैं।

rtx8eciImage Source :https://qzprod.files.wordpress.com/

पॉल एलन

उम्र- 63 वर्ष

संपत्ति- 1.18 लाख करोड़ रुपए

पॉल एलन माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर है। जिन्होने माइक्रोसॉफ्ट की नींव रखकर महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की। जिसके बलबूते पर आज पॉल एलन फोर्ब्स की रईस लोगों की लिस्ट में 40वें नबंर पर गिने जाते रहे है। बिल गेट्स और पॉल एलन के द्वारा बनाई गई इस कंपंनी ने अपनी कड़ी मेहनत से काफी कमाई की। एलन ने करोड़ों डॉलर की स्पोर्ट्स टीम खरीदी है। पॉल एलन दो बार कैंसर की लड़ाई लड़ चुके हैं। एलन 150 अरब डॉलर (करीब 10,000 करोड़ रुपए) अपने ब्रेन इस्टीट्यूट को दे चुके हैं।

afb927b2aa251acca83481db562e9154Image Source :http://www.dv.is/

जॉर्जियो अरमानी

उम्र-82 साल

संपत्ति-41,000 करोड़ रुपए

फैशन की दुनियां के शंहशाह माने जाने वाले जॉर्जियो अरमानी के नाम से कौन परिचित नहीं होगा। फैशन जगत में जॉर्जियो अरमानी ब्रांड बन चुका है और इसी के बलबूते पर 2016 में जॉर्जियो अरमानी दुनिया के सबसे रईस लोगों की 196 की लिस्ट में गिने जा रहे है। जॉर्जियो अरमानी इटली में एक वर्किंग क्लास परिवार में पैदा हुए थे। 1970 में जॉर्जियो अरमानी ने विंडो ड्रेसर की नौकरी छोड़ अपना खुद का फैशन ब्रांड स्थापित किया। अरमानी को सबसे बड़ी कामयाबी तब मिली, जब उन्हेने 1980 में हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अमेरिकन जिगोलो’ के लिए ड्रेस डिजाइनिंग का ऑर्डर मिला। लेकिन ये आजतक अकेले ही हैं।

0,,17754150_303,00Image Source :http://www.dw.com/

चार्ल्स क्लेरेंस बट

उम्र-78 साल

संपत्ति-71,000 करोड़ रुपए

चार्ल्स बट का नाम अमेरिका की बड़ी-बड़ी हस्तियों में लिया जाता है जो सुपरमार्केट चैन एचईबी के मालिक हैं। जिनके अमेरिका के टेक्सास में 316 स्टोर और मैक्सिको में 52 स्टोर हैं। ये कमाई का 5 % चैरिटी को देते है। चार्ल्स बट का अपना यह फैमिली बिजनेस है जिसकी नींव उनकी दादी के द्वारा 1905 में दी गई थी । चार्ल्स बट ने जिंदगी भर शादी नहीं की है। इस कंपनी में उनके भतीजे और भतीजी की हिस्सेदारी है। फोर्ब्स की लिस्ट में चार्ल्स क्लेरेंट दुनिया के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में 44वें नंबर पर हैं।

charls-butt_1463305007Image Source :http://i3.dainikbhaskar.com/

मिखाइल प्रोखोरोव

उम्र-51 साल

संपत्ति-71,000 करोड़ रुपए

मिखाइल पोखोरोव फोर्ब्स लिस्ट में दुनिया के 151वें और रूस के 13वें सबसे रईस व्यक्ति हैं। मिखाइल पोखोरोव अमेरिकन बास्केटबॉल टीम ब्रूकलीन नेट्स के मालिक हैं। 50 साल उम्र पार होने के बाद भी इन्होंने शादी नहीं की है।

mikhail-prokhorovImage Source :http://media.thehoopdoctors.com/

डेविड जेफेन

उम्र-73 साल

संपत्ति-42,000 करोड़ रुपए

डेविड जेफेन अमेरिका के एक सफल बिजनेसमैन में से एक माने जाते है। कॉलेज ड्रॉपआउट होने के कारण इन्होनें एक एंजेसी में नौकरी पाने के लिये कैलिफोर्निया की एक यूनिवर्सिटी से नकली डिग्री का इस्तेमाल किया था। डेविड जेफेन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हैं। 1994 में उन्होंने ड्रीमवर्क्स स्टूडियो खोलने के लिए स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ एक सप्ताह में 13,000 करोड़ रुपए जुटाए थे। और आज इसी कामयाबी के बलबूते पर दुनिया के 176वे की राईस व्यकित्यों की लिस्ट में गिने जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here