सलमान के किया अपना पाकिस्तान प्रेम उजागर, आर्मी को किया बायकाट

0
358

उड़ी हमला हालही में हुआ था जिसमें 18 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे इस हमले के बाद में सोशल मीडिया से लेकर मीडिया के अन्य माध्यमों में भी इस हमले की काफी निंदा की गई थी तथा पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से वापस भेजने की आवाज भी बुलंद हुई थी, इसी के समर्थन में “महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना” की ओर से पाक कलाकारों को भारत छोड़ने की बात कहीं गई थी, जिसके बाद में निश्चित समय पर सभी पाक कलाकार अपने देश चले गए, पर उनके चले जाने के बाद में बॉलीवुड के अपने ही देश के कुछ कलाकारों ने पाक कलाकारों का समर्थन कर अपना पाकिस्तानी प्रेम दिखाना शुरू कर दिया। हालांकि ऐसे कई बॉलीवुड कलाकार हैं जिन्होंने पाक कलाकारों के जाने के बाद में पाक कलाकारों का समर्थन कर भारतीय आर्मी के शहीद लोगों का बायकाट किया है पर वर्तमान में सलमान खान के दिया बयान सबसे ज्यादा प्रचलित हो रहा हैं, तो आज हम आपको बता रहें हैं सलमान ने आखिर क्या कहा पाक कलाकारों के बारे में।

pak-artistImage Source:

MNS ने पाक कलाकारों पर बैन लगाने की बात सबसे पहले कही थी और निश्चित समय पर सभी पाक कलाकार पाकिस्तान चले भी गए पर जब सलमान खान से इस पर प्रश्न किया गया तो वे बोले कि “वो आर्टिस्ट्स हैं, कोई टेररिस्ट्स नहीं” आगे सलमान में कहा कि “इन्हें सरकार ने ही परमिट और वीजा जारी करके दिया हैं। ये लोग तो कलाकार हैं, कोई टेररिस्ट्स नहीं।” सलमान के साथ अनुराग कश्यप तथा सैफ अली खान भी इनके समर्थन में खड़े उतरे हैं। अनुराग ने कहा कि “कलाकारों को बैन करके समस्या का हल हो जाएगा क्या।”

pak-artist1Image Source:

सलमान के इस बयान पर राज ठाकरे ने सलमान को कहा है कि “मुझे लगता है कि बहुत बार ऐसा हुआ है कि सलमान खान की ट्यूबलाइट जलती-बुझती है। एक बात समझ में आनी चाहिए कि हमारे जो जवान हैं, जो हमारी सीमाओं की सुरक्षा कर रहें हैं, उनकी पाकिस्तान के सैनिकों के साथ पर्सनल दुश्मनी तो है नहीं। लेकिन वहां पर वो मर रहें हैं। उनको गोलियां लग रही हैं। उनको जो गोलियां लग रही हैं, वो फिल्मी गोलियां नहीं हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here