राजसी ठाठ के साथ रहते हैं सलमान खान के वकील

0
391

हिट एंड रन केस में लिया गया फैसला भले ही आम लोगों के गले के नीचे ना उतर रहा हो पर खास बात यह है कि सलमान को बचाने के लिए उनके वकील ने जिस काम की भरपूर फीस ली थी उसे पूरा करके दिखाया। सलमान के वकील ने आखिरकार उन्हें निर्दोष साबित करते हुए आरोप से बरी करा दिया। इस फैसले को लेकर ज्यादातर लोगों का कहना है कि एक बार फिर यह लगने लगा कि वाकई हमारे देश का कानून अंधा है।

harish salveImage Source: http://i9.dainikbhaskar.com/

आखिरकार सलमान खान सारे आरोपों से बरी हो गए। उन्हें इस मुश्किल भरी घड़ी से बाहर निकालने में सबसे बड़ा योगदान उनके वकील हरीश साल्वे का ही रहा है। जिसने अपनी काबिलियत के बल पर सभी गवाहों और सबूतों को एक कर सलमान खान के दोषी रहते हुए भी उन्हें निर्दोष साबित कर दिया। हरीश साल्वे भारत के सबसे काबिल और महंगे वकीलों में गिने जाते हैं। उनका नाम दुनिया के 10 सबसे महंगे वकीलों में भी शुमार होता है। हरीश साल्वे मूलत: मप्र के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं। उनके पिता एनकेपी साल्वे मप्र के बैतूल से दो बार लोकसभा सांसद रहे हैं। वह बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के कारण लोग हरीश साल्वे को नया नवाब भी कहते हैं।

harish salve1Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/

बताया जाता है कि अपनी शान शौकत और रईसी ठाठ के लिए के लिए पहचाने जाने वाले हरीश की सिर्फ कोठी की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही वे सिर्फ लग्जरी गाड़ी बेंटले में चलना पसंद करते हैं। गोवा के अपने घर में वे छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं। वह फैशन कॉन्शियस हैं और लंदन से शॉपिंग करते हैं। उन्हें पियानो बजाने का भी शौक है।

फीस 60 लाख से लेकर एक करोड़ रुपए
रतन टाटा से लेकर अंबानी जैसे रईसों के लिए साल्वे केस लड़ते हैं। वे एक पेशी की फीस 60 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ तक लेते हैं। अनिल अंबानी के साथ गैस विवाद में मुकेश अंबानी के लिए केस लड़ा और करीब 15 करोड़ रुपए फीस वसूली। 1999 से 2002 तक वे भारत के सॉलिसिटर जनरल रह चुके हैं।

harish salve2Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/

आज सलमान खान गवाह सबूत ना मिलने के कारण बरी हो गए, क्योंकि शायद उनकी अकूत धन दौलत ने सब कुछ सही कर दिया। हमारे देश में बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो निर्दोष होते हुए भी दोषी करार कर दिए गए हैं और जेल की हवा खा रहे हैं। उनके पास ना तो ऐसे वकील हैं और ना ही इतना पैसा। अब तो बेचारे संजय दत्त ही क्यों रहे अकेले जेल में। वे भी मार्च तक बाहर आ ही जाएंगे। हालांकि, पेरोल पर छूट कर वो बार- बार जेल से घर आ ही जाते थे। उनकी भी सजा का आधा समय अपने परिवार के साथ ही बीता है।

harish salve3Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here