बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जहां भी जाते हैं पूरी तरह छा जाते हैं। बीते दिनों उनको रियो ओलंपिक का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था, जिस पर देश की खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने आपत्ति जताई और सलमान की जगह किसी खिलाड़ी को ही इस खेल में ब्रांड एंबेसडर बनाने की मांग रखी। सलमान को लेकर धीरे-धीरे यह विवाद बढ़ता गया। अब इस विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। विवाद को देखते हुए भारतीय ओलंपिक संघ अब इस खेल का ब्रांड एंबेसडर सचिन को बनाने पर विचार कर रहा है।
आगामी रियो ओलंपिक खेल में सलमान को ब्रांड एंबेसडर बनाने पर बालीवुड और खिलाड़ियों के बीच छिड़ी बहस को देखते हुए अब ब्रांड एंबेसडर बदलने पर विचार किया जा रहा है। देश के सभी बड़े खिलाड़ियों का कहना है कि भारत में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें इस खेल के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया जा सकता है, फिर किसी फिल्मी हस्ती को ही ब्रांड एंबेसडर क्यों बनाया जाए। इस विवाद के चलते ही भारतीय ओलंपिक संघ ने सचिन के नाम पर विचार कर उन्हें एक पत्र लिखकर रियो ओलंपिक का ब्रांड एंबेसडर बनने की बात सामने रखी है। फिलहाल सचिन की ओर से संघ के पास अभी कोई जवाब नहीं आया है।
Image Source :http://s3.india.com/
सचिन तेंदुलकर को पूरा विश्व पहचानता है। साथ ही सचिन हमेशा से ही ओलंपिक में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते आए हैं। वर्ष 2014 में एशियन खेलों के बाद सरिता देवी के निलंबन को रद्द कराने में भी सचिन ने ही अहम रोल अदा किया था। आपको बता दें कि ओलंपिक संघ सचिन के साथ ही इस खेल के लिए संगतीकार ए आर रहमान से भी बात कर रहा है। ओलंपिक संघ चाहता है कि इस खेल में कई दिग्गजों को जोड़ा जाए ताकि इस खेल के लिए लोग आकर्षित हो सकें और इसको आर्थिक सहायता भी आसानी से मिल सके।