एक मई को बनारस में होगा नमो नमो, पहली ई-बोट की मिलेगी सौगात

0
383

धर्मनगरी वालों हो जाओ तैयार, अच्छे दिन आने वाले हैं क्योंकि एक मई को मोदी जी जो आने वाले हैं। आखिरकार देश के प्रधानमंत्री को आ गई है अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की याद, तभी तो वह काशी को देने आ रहे हैं देश की पहली ई-बोट का उपहार। एक मई को पीएम मोदी काशी का दौरा करेंगे, साथ ही लॉन्च करेंगे देश की पहली ई-बोट। आखिर उन्होंने गंगा को पवित्र और प्रदूषण मुक्त बनाने का वादा जो किया था और अब वो वादा निभाना भी तो पड़ेगा। देश की पवित्र गंगा नदी को पॉल्यूशन फ्री बनाए रखने के मकसद से इस पहल को शुरू किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी द्वारा ये सौगात गंगा किनारे नाव को चलाने वाले मल्लाहों को दी जा रही है।

narendra-modi-wave

एक मई को पीएम निषाद समुदाय के मल्लाहों से मिलकर 11 ई-बोटों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अभी सिर्फ 11 ई-बोट ही तैयार की जा रही हैं, जो कि बैट्री और मॉर्डन मोटर से ही चलेंगी, लेकिन बता दें कि वैसे साल भर में 3000 बोटों को ई बोट में बदलने का टारगेट है। जिन्हें प्लान के तहत तैयार किया जाएगा। इसका मकसद जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि घाटों की हालत सुधारने और गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाये रखना है।

इस प्रोजेक्ट को शुरू करने वाले सुधांशू मेहता के मुताबिक ‘इन ई-बोट्स से किसी भी तरह का शोर नहीं होगा और पॉल्यूशन भी कम हो जाएगा। इन नावों से मल्लाहों को काफी मदद मिलेगी। उन्हें नाव खींचने में पसीना नहीं बहाना पड़ेगा।’

e-rikshaImage Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

वहीं पीएम मोदी के दौरे की जानकारी मिलते ही वाराणसी में तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई हैं। डीरेका मैदान को भी सजाया जा रहा है क्योंकि डीरेका मैदान में पीएम  दिन में 3.30 बजे ई-रिक्शा बांटने के बाद शाम 4 बजे अस्सी घाट पर ई-बोट वितरित करेंगे। वहीं, घाटों और डीरेका मैदान की जांच के लिए जानकारी मिलते ही एसपीजी की टीम भी बनारस पहुंच गई है। बता दें कि मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र में ये छठां दौरा है। प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने पहला दौरा 2014 नवंबर में किया था। उसके बाद दूसरा 25 दिसंबर, तीसरा 18 सितंबर 2015, चौथा 12 दिसंबर 2015 और 5वां 22 जनवरी 2016 को किया था। ऐसे में अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस बार इन सबके अलावा बनारस को पीएम मोदी और क्या-क्या सौगात देकर जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here