यहां खाने के लिए बिक रहा है रोस्टेड मगरमच्छ और सांप

0
546

आपने मुर्गे और बकरे का रोस्ट किया हुआ मीट देखा ही होगा, पर क्या आपने कभी रोस्टेड मगरमच्छ और सांप को भी देखा है, जिनको लोगों के खाने के लिए भूना जाता है यदि नहीं, तो कोई बात नहीं आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में जानकारी दे रहें हैं, जहां पर खाने के लिए रोस्टेड मगरमच्छ और सांप मिलता है। देखा जाए तो दुनिया में खाने के लिए अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरह के व्यंजन मिलते हैं, पर कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिनको देख कर कोई भी चकित हो सकता है, आज हम आपको ऐसी ही एक जगह के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं, जहां पर आपको रोस्टेड मगरमच्छ और भुना सांप खाने के लिए मिलता है, आइए जानते हैं इस जगह के बारे में।

रोस्टेड मगरमच्छ और भुना हुआ सांप खाने के लिए आपको मिलता है थाईलैंड में, यहां की सड़को पर आपको आसानी से भुना हुआ सांप और रोस्टेड मगरमच्छ आसानी से मिल जाता है। इन दोनों जीवों को भूनने से पहले इनकी खाल उतार ली जाती है, क्योंकि इनकी खाल के महंगे बेग आदि चीजें बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। “खुन स्टान” नामक एक व्यक्ति ने ऐसी ही एक सड़क का वीडियो बनाया है, जिसमें सांप और मगरमच्छ को भून कर खाने के लिए अलग-अलग व्यंजन बनाए जा रहें हैं, स्तान का कहना है कि यह किसी प्रकार का व्यंजन नहीं है जिसको खा कर मैं लुफ्त उठा सकूं, हालही में दक्षिण भारत के चेन्नई में भी बिल्लियों की बिरयानी की खबर आई थी, जिसके बाद में वहां की पुलिस काफी चौंक्कनी हो गई है और वहां की जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था “पीपुल फॉर एनीमल (PFA)” ने 16 बिल्लियों को मारने से बचाया भी था। खुन स्टान नामक शख्स की वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि एक व्यक्ति ने लोहे की एक छड़ में सांप और एक मगरमच्छ को डाल रखा है और उनको जलती तंदूरी भट्टी के ऊपर घुमाया जा रहा है, इस प्रकार से सांप और मगरमच्छ दोनों ही रोस्ट हो रहें हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=sE-rYFyoffw

Video Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here