जल्द बनेगा खलनायक का रीमेक

0
361

संजय दत्त की फिल्म खलनायक का रीमेक बनाया जा सकता है। इस फिल्म का रीमेक संजय लीला भंसाली बना सकते हैं। उन्होंने इसके राइट्स खरीदने की इच्छा जताई है। फिलहाल उन्होंने अभी इसके राइट्स नहीं खरीदे हैं। इस बात की पुष्टि खलनायक के निर्माता सुभाष घई ने की है।

वर्ष 1993 में आई फिल्म खलनायक को लोगों ने खूब पसंद किया। सुभाष घई ने बताया कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म का रीमेक बनाने की इच्छा जताई थी।

Sanjay-Dutt

फिलहाल संजय लीला भंसाली अभी अपनी बाजीराव मस्तानी फिल्म में व्यस्त चल रहे हैं।
संजय लीला भंसाली ने सुभाष के घर पर इस फिल्म के रीमेक की इच्छा को जाहिर किया था। जिसके लिए सुभाष घई ने आठ से नौ करोड़ की मांग की थी, जबकि बीते दिनों यह बात भी सामने आई थी कि करण जौहर ने इस फिल्म के राइट्स की मांग की थी।

सुभाष ने कहा है कि मैं किसी और का नाम नहीं लेना चाहता हूं। मेरी केवल संजय लीला भंसाली से ही अभी बात हुई है। देखना होगा कि क्या भंसाली फिल्म बाजीराव के बाद इस फिल्म के राइट्स खरीदेंगे या नहीं। फिलहाल जो भी इस फिल्म के राइट्स खरीदे दर्शकों को जल्द ही इस फिल्म का रीमेक नए अंदाज में देखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here