पढ़िए हर ब्रेसेज पहनने वाली लड़की की कहानी

-

जी हां, सिर्फ आप ही दुनिया में एक अकेले ऐसे इंसान नहीं हैं जिनके दांत सही नहीं हैं। लेकिन आप इतने नसीब वाले हैं कि आप उन्हें डेंटिस्ट के द्वारा सही करवा सकें। दिन के 24 घंटे तक मेटल के जो ब्रेसेज आप पहनते हैं उससे वो स्माइल तो आपको मिल जाती है जिसकी आपको हमेशा से चाह थी लेकिन कभी-कभी ये आपकी लाइफ को हैल भी बना देते हैं। चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही स्ट्रगल के बारे में जिन्हें ब्रेसेज पहनने वाली लड़की फेस करती है-

bracesImage Source: http://i.huffpost.com/

1-पहली बार जैसे ही आप ब्रेसेज पहनती हैं तो आप सुपरएक्साइटेड हो जाती हैं, जैसे की आपने कोई अवॉर्ड जीता हो। लेकिन ये एक्साइटमेंट कुछ वक्त के लिए ही होता है। जैसे ही दर्द बढ़ने लगता है आपको लगने लगता है कि आपकी लाइफ पहले जैसे नहीं रही है।

2-पूरी दुनिया को सिर्फ आपके ब्रेसेज ही नजर आते हैं। अचानक से आपके बारे में कुछ भी इतना जरूरी नहीं रह जाता जितना आपके ब्रेसेज जरूरी हो जाते हैं। आपके चेहरे पर शायद कोई और फीचर बाकी नहीं रह जाता, क्योंकि अब आपकी पूरी परिभाषा ही बदल गई है। अब आपकी पहचान ब्रेसेज वाली लड़की के रूप में बन गई है।

3-काफी वक्त तक आप नॉर्मल खाना नहीं पाती हैं। शायद इंतजार कई सालों बाद खत्म हो। आप कैंडी, च्वुइंग गम, सैंडविच और ऐसे ही ना जाने कितनी चीजें नहीं खा सकती हैं ना उसकी तरफ देख सकती हैं। खिचड़ी और दलिया ही एकमात्र आपका खाना है। जहां पूरी दुनिया लजीज खाना खाती है, आपको लगता है क्यों ये परेशानी मुझ ही पर आई है।

4-एक ऐसा वक्त आता है जब आप सेब देखकर उसपर बुरी तरह टूट पड़ती हैं और अपने ब्रेसेज को तोड़ देती हैं। इससे होता कुछ नहीं है लेकिन ब्रेसेज का ट्रीटमेंट इन्फिनिटी टाइम के लिए बढ़ा दिया जाता है।

5-ब्रेस ट्रीटमेंट के दौरान डेंटिस्ट आपका नया बेस्ट फ्रेंड फॉर एवर बन जाता है। इससे आपकी डेंटिस्ट के पास विजिट बढ़ जाती हैं, और वो आपकी जिंदगी का एक अहम पार्ट बन जाता है।

Image Sourc: http://41.media.tumblr.com/

6-हमेशा ही आपके दिमाग में ये डर बना रहता है कि कहीं खाना आपके दांतों में ना अटक जाए। जैसे ही आप खाना खत्म करती हैं आप बिना किसी से बात किए वॉशरूम भागती हैं। अब खाना आपके लिए एन्जॉएबल नहीं रह गया है। किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाने के नाम से ही आपको डर लगने लगता है।

7-किस करने से भी आपको डर लगता है। आपने आज तक जितनी भी स्टोरिज सुनी हैं ‘किस वेंट रॉन्ग’ की जब किसी ने ब्रेसेज पहने हुए थे, आप सोचती हैं वो दिन आपकी जिंदगी में कभी ना आए।

8-‘मंथली टाइटनिंग’। इन दो शब्दों से आपको गहरी नफरत हो चुकी है। जैसे ही आप अपनी विश की डिश खाने को होती हैं मंथली टाइटनिंग आपके सामने बांहें फैलाए खड़ा होता है।

9-जो छोटी सी वायर आपके दांतों के पीछे लगी होती है, आपको वो शैतान नजर आती है। अगर वो वायर गम पर लगती रही तो दर्द की वजह आपको दांतों में वैक्स लगवानी पड़ेगी, आपको ये सोचकर ही अजीब लगने लगता है।

10-आप तस्वीरों में ना हंसने की पूरी कोशिश करती हैं। आप कितनी भी कोशिश कर लें कि ब्रेसेज फोटो में सही लगे, वो सही नहीं लगता। इसलिए आप हंसना ही छोड़ देती हैं। आप अपने दोस्तों से गुजारिश करती हैं उन्हें फोटो लेते वक्त हंसाया ना जाए।

11-आपको अपने छोटे से टूथब्रथ से बार-बार दांतों की सफाई करनी पड़ती है। आपने अपनी पूरी जिंदगी में कभी इतनी बार ब्रश नहीं किया होगा। आपको लगने लगता है कि जब भी आप जगी होती हैं, सिर्फ ब्रश ही करती रहती हैं।

12-आपको हमेशा ये डर लगता है कि कहीं आपकी खोई हुई रबर बैंड आपने निगल तो नहीं ली है। आप भगवान से विश करती हैं कि उस निगली हुई रबर बैंड के चक्कर में आप मर ना जाएं।

13-आप हमेशा अपनी नई-पूरानी स्माइल को कंपेयर करती रहती हैं। आपका फोन बिफोर एंड आफ्टर फोटो से भरा पड़ा है। आप लगातार अपनी प्रोग्रेस को चेक करती रहती हैं कि अभी और कितने दिन ब्रेसेज पहनने बाकी हैं। आप घर में सबको ये तस्वीरें दिखाने के लिए बेताब रहती हैं लेकिन असल में कोई इसे देखने के लिए इंटरेस्टिड नहीं रहता।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments