ये दुनिया बहुत ही अजीब है और यहां हर रोज कुछ न कुछ ऐसा हो ही जाता है जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है। कभी आपने ये सुना है कि अगर आप चूहे को मारेंगे तो सरकार से ईनाम मिलेगा। हम जानते हैं आपने ऐसा कभी नहीं सुना होगा, लेकिन ये सच है।
सूत्रों से पता चला है कि पेशावर कि सरकार ने चूहे को मारने पर ईनाम देने की घोषणा की है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया जो पेशावर की सरकार को चूहे को मारने पर ईनाम देने की घोषणा करनी पड़ी तो आपको बता दें कि हाल ही में एक चूहे के काटने के कारण एक छोटे बच्चे की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद से ही वहां के प्रशासन ने चूहों के आतंक को खत्म करने के लिए इस बात की घोषणा की है कि अगर कोई एक चूहा मारता है तो उसे ईनाम में 25 रुपये दिए जाएंगे।
Image Source: http://www.newvision.co.ug/
पेशावर की सरकार का मानना है कि उनकी इस तरह की घोषणा से वह बहुत ही कम समय में चूहों से जुड़ी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। सरकार ने शहर के सफाई व पानी सेवा विभाग को चार कस्बों में कुछ केंद्र खोलने को कहा है जिसमें लोग अपने मारे हुए चूहों को ला सकते हैं और ईनाम प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं चूहा मारने वाले को ईनाम देने के लिए एक मोबाइल सेवा को भी प्रारम्भ किया गया है तथा सभी को चूहे मारने वाली दवा भी दी गई है। जिसकी मदद से लोगों को चूहों को मारने में आसानी होगी।
पेशावर में चूहों के आतंक को देखते हुए हाल ही में वहां के जिला नाजिम मुहम्मद आसिम ने एक बैठक के माध्यम से इस समस्या पर विचार-विमर्श किया। उसके बाद वो इस नतीजे पर पहुंचे कि अगर कम समय में चूहों के आतंक को खत्म करना है तो पेशावर की जनता की भी मदद लेनी पड़ेगी तभी वो इस आतंक को खत्म कर सकते हैं। इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई है कि पेशावर में जितने भी चूहे अभी तक मिले हैं वो लगभग 22 से 30 सेंटीमीटर तक बड़े हैं जो कि लोगों के काटकर उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं।