भारत में अब नहीं दिखेंगे मेड इन चाइना प्रोड्क्टस

-

भारत में चीन के दूध, डेरी उत्पादों के साथ-साथ मोबाइल फोन समेत कई प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया गया है। इसके पीछे की वजह ये है कि चीन सेफ्टी स्टैन्डर्ड का पालन नहीं कर रहा था। लोकसभा में सोमवार को कॉमर्स मिनिस्टर निर्मला सीतारमन ने कहा कि चीन से आए डेरी उत्पादों के इम्पोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि उत्पादों की गुणवत्ता को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

mobbImage Source :http://www.dailypost.in/

आपको बता दें कि सिर्फ डेरी उत्पादों पर बैन नहीं लगाया गया है बल्कि चीन के मोबाइलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस पर निर्मला का कहना है कि कुछ मोबाइल पर अंतरराष्ट्रीय मोबाइल स्टेशन उपकरण पहचान संख्या या सुरक्षा सुविधाएं नहीं पाई गई हैं, जिसके चलते अब भारत में चाइना के मोबाइल भी नजर नहीं आएंगे। मंत्री निर्मला ने चीन के कुछ स्टील के उत्पादों के इम्पोर्ट पर भी रोक लगा दी है। कॉमर्स मिनिस्टर का कहना है डब्ल्यूटीओ यानी वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन के अनुसार किसी भी देश से इम्पोर्ट पर पूरे तरीके से रोक लगाना संभव नहीं है। चाहे उस देश से आपकी क्षेत्रीय या सामरिक समस्याएं क्यों न हों।

इसके अलावा मंत्री निर्मला ने बताया कि चीन से भारत का व्यापार घाटा 2015-16 की फरवरी से लेकर अप्रैल की अवधि में 48.68 अरब डॉलर था, जबकि द्विपक्षीय व्यापार 65.16 अरब डॉलर रहा है। चीन के साथ व्यापार में ज्यादा घाटा हो रहा है। इसके पीछे की ये वजह बताई जा रही है कि चीन भारत को दूरसंचार और ऊर्जा के विनिर्माण उत्पादों को एक्सपोर्ट करता है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments