एक बेटी की गुजारिश पर पीएम ने दिखाई दरियादिली

0
322

कहते हैं ‘दिल तो हर किसी के पास होता है मगर हर कोई दिलवाला नहीं होता’। यह शब्द बेशक आपको अभिनेता शाहरुख की आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ की याद दिला रहे हैं, लेकिन यहां हम बात दिलवाले फिल्म की नहीं बल्कि अपने देश के प्रधानमंत्री मोदी की कर रहे हैं। जिनके बारे में अक्सर कहा जाता है कि उनका दिल बहुत बड़ा है। वह सबका साथ, सबका विकास की बातें करते हैं। इन्हीं बातों से प्रभावित होकर नोएडा की एक बेटी ने पीएम मोदी को चिट्ठी के रूप में अपनी एक फरीयाद भेजी है। जिसमें उसने पीएम से अपनी शादी में मदद के लिए गुहार लगाई है। इस चिट्ठी में उसने लिखा है कि 2 दिसंबर को उसका विवाह है और उसे इस बात का डर सत्ता रहा है कि उसके घर की आर्थिक तंगी की वजह से कहीं उसकी बारात ना लौट जाए।

letterImage Source: http://www.letterspy.com/

आपको बता दें कि नोएडा के बरोला गांव में रहने वाली इस बेटी ने अपनी सारी तकलीफ, दुखों को उस चिट्ठी में डालने की कोशिश की है। 31 साल की हो चुकी इस युवती का कहना है कि उसके पैरंट्स कई साल से उसकी शादी करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन दहेज के चक्कर में शादी तय नहीं हो पाई है। बड़ी कोशिशों के बाद दनकौर के एक युवक से उसकी शादी दो दिसंबर को तय हुई है, लेकिन घर की माली हालत खराब होने के कारण अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है। उसका परिवार कर्ज तले दबा हुआ है और कोई भी उनकी मदद करने को तैयार नहीं है। हर जगह से निराशा हाथ लगने के बाद वो पीएम से आर्थिक मदद मांगने की हिम्मत जुटा पाई है।

इतना ही नहीं, उस युवती का यह भी कहना है कि अगर इस बार उसकी शादी नहीं हो पाई तो उसके पास आत्महत्या करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचेगा। यह खत पढ़ कर पीएम भी द्रवित हो उठे। इस दर्द को प्रधानमंत्री ने ना सिर्फ सुना बल्कि आनन-फानन में जिला प्रशासन से युवती के परिवार के सम्बन्ध में पूरी जानकारी मांगी है ताकि उसकी मदद की जा सके।

वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि लड़की के घर की माली हालत की जांच कर उसकी स्‍टेटस रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी गई है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हमारे प्रधानमंत्री इस बेटी की ससुराल जाने की ख्वाहिश को किस तरह पूरा करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here