अब भारत में भी बनेगा एफिल टॉवर

0
472

एफिल टॉवर अपनी बनावट और ख़ूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इसे पेरिस की पहचान माना जाता है, लेकिन अब विश्वप्रसिद्ध पेरिस का एफिल टॉवर अब आप भारत में भी देख पाएंगे। कोलकाता की स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले न्यू टाउन के ईको पार्क में हूबहू एफिल टॉवर जैसी दिखने वाली एक 55 मीटर ऊंची प्रतिकृति बनाई जाएगी। पश्चिम बंगाल आवासीय अवसंरचनात्मक विकास निगम लिमिटेड (हिडको) के अध्यक्ष देबाशीष सेन ने बताया कि टॉवर की यह प्रतिकृति ईको पार्क में बनेगी।

eiffel tower1Image Source: http://treasureindia.com/

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फ्रांस के महा वाणिज्यदूत की मौजूदगी में कोलकाता में इस योजना की नींव रखी। हिडको के अधिकारियों ने बताया कि इस टॉवर के निर्माण में तीन साल का समय लग सकता है। इसे बनाने में 300 टन स्टील की जरूरत होगी।

पेरिस में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि-
अधिकारियों के अनुसार यह निर्माण पेरिस के आतंकी हमले में मारे गए 129 पीड़ितों के लिए श्रद्धांजलि भी होगी। साथ ही यह वैश्विक शांति के लिए भी एक मिसाल होगी।
सेन ने कहा, इसका निर्माण पूरा होने पर पर्यटक बिना पेरिस जाए ही एफिल टॉवर को देख पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह टॉवर स्टील से बनी एक भव्य संरचना होगी, जिसकी उंचाई 18 मंजिली इमारत जितनी होगी।

भारत में इस एफिल टॉवर की प्रतिकृति के बनने से विदेशों में भारत की पहचान और पक्की होगी। साथ ही भारतीयों के लिए यह किसी सपने के पूरे होने जैसा होगा, क्योंकि कई भारतीय ऐसे हैं जो एफिल टॉवर देखने पेरिस नहीं जा सकते। उनके लिए यह प्रतिकृति आकर्षण का केंद्र साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here