सांपों के बीच खेलती मौत

0
666

हमारा भारत अपनी प्राचीन संस्कृति के लिए दुनिया में जाना जाता है, जहां पर हर प्रकार के लोग रहते हैं। रहन-सहन, बोली-भाषा में अंतर होते हुए भी सब एक हैं। इसी तरह कई रहस्यों से घिरा एक गांव ऐसा है जो भारत में होते हुए भी आम आदमी की समझ से परे है। इसके अलावा हमारे भारत में ऐसी और भी कई जगहें हैं, जहां के लोगों का रहन-सहन आम लोगों से अलग और आश्चर्यचकित कर देने वाला है। ऐसा ही एक आश्चर्य से भरा है यह गांव जो पुणे से कुछ ही दूर बसे शोलापुर जिले के अंतर्गत आता है और इसका नाम है शेतपल।

Indiankids playing with snake1Image Source: http://1.bp.blogspot.com/

इस गांव के लोगों की खासियत है कि यहां का हर एक घर सांपों से घिरा रहता है। सांप यहां के लोगों के साथ एक परिवार के समान रहते हैं। इस गांव में जो सांप हर घरों में देखने को मिलते हैं वो कोई सामान्य सांप नहीं बल्कि कोबरा जैसे खतरनाक सांप होते हैं। जिसके एक बार डसने से ही किसी का जीवित रहना मुश्किल हो जाता है। यह कोई मजाक नहीं बल्कि एक जीता जागता सच है। इस गांव में लोग हजारों कोबरा सांपों के साथ रहते हैं। वयस्क ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे बच्चे भी सांपों को गले में लटकाए घूमते नजर आते हैं। यहां की औरतें सांपों को अपने साथ रख कर घर में पालती हैं, जो अक्सर उनके आस-पास या पैरों से लिपटते हुए आपको मिल जाएंगे।

Indiankids playing with snake2Image Source: http://4.bp.blogspot.com/

छोटे से इस गांव को लोग भले ही उसके नाम से ना जानते हों, पर इस गांव को लोग सांपों के गांव के नाम से पहचानते हैं। यह गांव आर्थिक रूप से पिछड़ा होने की वजह से कई सुविधाओं से परे है। इस वजह से लोग सांपों के खेल दिखाकर और इन सांपों की मदद से ही अपनी जीविका चलाते हैं। यही इनकी जीविका का साधन है। इसलिए इस गांव के हर घर में आपको खतरनाक और जहरीले सांप देखने मिल जाएंगे।

Indiankids playing with snakeImage Source: http://vichitrapedia.com/

इस वीडियो की मदद से आप देख सकते हैं कि इन छोटे से लेकर बड़े और जहरीले सापों के बीच रहकर यहां के लोग कैसे अपनी जीविका चला रहे हैं, जहां पर हर कदम पर मौत है और इसी मौत को वो अपनी जीविका का साधन बना कर इनके साथ रहने को मजबूर हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=rtL6_b7-hjM

Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here