केदारनाथ पुनर्वास योजना की शुरूआत

-

केदारनाथ के 2013 में हुए विध्वंस के बारे में तो हम सब जानते हैं। उसके बाद से ही प्रशासन निरंतर केदारनाथ को पहले जैसी अवस्था में लाने की बात करता रहा है। लेकिन गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केदारनाथ धाम में 115 कऱोड़ रूपए के पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्यो के लिए शिलान्यास किया। इनमे 91 करोड़ रूपए की नई योजनाएं और 23 करोड़ रूपए की पहले चरण में पूरी हुई योजनाएं शामिल हैं। इस बारे में मुख्यमंत्री ने कहा की पहले चरण का काम पूरा हो गया है और दूसरे चरण का काम 6 महीने में पूरा हो जायेगा। उन्होंने ये भी कहा की इस बीच सर्दियों में भी काम को रोका नहीं जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुनर्निर्माण कार्य को समय से करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उनके अनुसार सर्दियों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अगले साल जनवरी में केदारनाथ महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।

मुख्यमंत्री के मुताबिक तीर्थ पुरोहितों की मदद में अनसुलझे मसलों पर काम किया जा रहा है। उन्होनें केदारनाथ आपदा से प्रभावित 52 परिवार के लोगो को 1-1 लाख देने की घोषणा की। साथ ही पुरोहितों और व्यापारियों के 113 क्षतिग्रस्त घरों के नव निर्माण की नींव रखी।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments