तेज गेंदबाज जहीर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

0
326

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रहे जहीर खान ने अपने 15 साल के सुनहरे अंतरराष्ट्रीय  करियर और प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ये फैसला जहीर ने तब लिया जब किसी ने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। जहीर ने ट्वीटर पर अपने क्रिकेट से संयास के बारे में बताया और कि ‘मैं अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह रहा हूं। लेकिन मैं आईपीएल के नौंवे सत्र में खेलूंगा’।

जहीर ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 3 अक्टूबर 2000 को थी। डेब्यू मैच में उन्हें नैरोबी में केन्या के खिलाफ खेलना था । ढाका में नवंबर 2000 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।

37 वर्षीय जहीर ने अपनी शादनदार गेंदबाजी से भारत को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया। उन्हें भारत के सफल गेंदबाजों की श्रेणी में शुमार किया जाता है। जहीर ने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 92 टेस्ट मैचों में 32.94 की औसत से 311 विकेट लिए। 169 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 672 विकेट चटकाए।

इस साल फिटनेस प्रोब्लम्स के चलते वो इंटरनेशनल क्रिकेट में भाग नहीं ले पाए लेकिन आईपीएल के सात मैचों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया। फिलहाल उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है लेकिन वो अगले साल आईपीएल का नौंवे सीजन खेलने के लिए मैदान पर उतरने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here