बीच आकाश में यात्रा के दौरान टूटा हवाई जहाज, देखें तस्वीरें

0
381

अमेरिका में हवाई सेवा देने वाली कंपनी साउथ वेस्ट एयरलाइन्स में बैठे लोगों के साथ कुछ ऐसा घटा जिसको वे जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। असल में हुआ यह था कि साउथ वेस्ट एयरलाइन्स का एक हवाई जहाज जब हजारों फ़ीट की ऊंचाई पर मैक्सिको की खाड़ी के ऊपर था, तो आकाश में ही उसके इंजन का हिस्सा अचानक अलग हो गया और इस कारण हवाई जहाज में हड़कंप मच गया। इस दौरान हवाई जहाज को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। हवाई जहाज के इंजन के निकलने से लेकर लैंडिंग होने तक उसमें बैठे करीब 100 यात्रियों की सांस तब तक अटकी रही जब तक की वे सुरक्षित उतर नहीं गए।

flight1Image Source:

यह था पूरा मामला –
असल में अमेरिकी एयरलाइन्स कंपनी साउथ वेस्ट एयरलाइन्स की एक फ्लाइट न्यू ऑरलियंस से फ्लोरिडा के ऑरलैंडो की और सुरक्षित तरीके से जा रही थी, पर अचानक मैक्सिको की खाड़ी के ऊपर उड़ते हुए इस विमान के इंजन का एक हिस्सा हवा में ही टूट गया। जिसके कारण विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी पर जब तक आपातकालीन लैंडिंग होती तब तक जहाज में बैठे सभी यात्रियों की जान उनके गले में ही फंसी रही। पायलट ने अपनी सूझबूझ से हवाई जहाज को पेंस्कौला नामक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग करा दी। इस जहाज में स्टाफ सहित 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। सभी यात्रियों ने जहाज के चालक को शुक्रिया किया और फिलहाल जहाज कंपनी यह जांच कर रही है कि यह हादसा आखिर हुआ किस वजह से था।

flight2Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here