पिज्जा आज के लोगों का फेमस खाद्य पदार्थ है, लोग काफी दूरी तय कर के भी इसको खाना चाहते हैं इसलिए एक ऐसा एटीएम बनाया गया है जो आपको पैसे नहीं बल्कि पिज्जा देगा और वो भी आपका मनपसंद पिज्जा। आइये जानते हैं इस स्पेशल एटीएम के बारे में।
Image Source:
अमेरिका में एक इस प्रकार के एटीएम की शुरुआत की गई है जो आपको पैसे नहीं बल्कि पिज्जा देगा यानि जिस प्रकार से आप एटीएम से पैसे निकालते हैं उसी प्रकार से आप इस मशीन से पिज्जा निकाल सकते हैं। इस मशीन को सबसे पहले ओहियो की जेवियर युनिवर्सिटी के कैम्पस में लगाया गया है। मीडिया के मुताबिक “इस मशीन में 12 इंच की जगह पिज्जा रखने के लिए दी गई है और सबसे अच्छी बात यह है कि इस मशीन से आप मात्र 3 मिनट के अंदर गर्म और ताजा पिज्जा प्राप्त कर सकते हैं। इस मशीन में स्क्रीन टच प्लेट लगाई गई है। जिसके जरिये आप इसका इस्तेमाल करते हुए अपने मनपसंद पिज्जा का ऑर्डर दे सकते हैं।”
“पिज्जा एटीएम” की आरम्भ 10 अगस्त से किया जा चुका है और इसमें तापमान के अनुकूलित रेफ्रिजेशन सिस्टम लगा हुआ है, जो आपके पिज्जा को ताजा और गर्म रखता है। इस पिज्जा एटीएम में आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भी भुगतान कर सकते हैं। इस पिज्जा एटीएम में 1 पिज्जा की कीमत लगभग 10 अमेरिकी डॉलर रखी गई है।