सोने का यह हवाई जहाज किसी आम आदमी के पास नहीं बल्कि अमेरिका के बिजनेस टायकून डोनाल्ड ट्रम्प का है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डोनाल्ड इस साल अमेरिका में राष्ट्रपति के पद के लिए खड़े हुए हैं। उनके पास 24 कैरेट सोने की बनी प्राइवेट जेट है। इसके अलावा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड खबरों में भी काफी बने रहते हैं। उनकी यही लग्जरी लाइफ मीडिया और लोगों के बीच हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहता है।
 Image Source :http://media3.s-nbcnews.com/
Image Source :http://media3.s-nbcnews.com/
यह प्लेन आधुनिक तकनीक और बेहतरीन सजावट से भरपूर है और साल 2011 से यह प्लेन डोनाल्ड के पास है। इस हवाईजहाज का नाम बॉइंग 727-200 है इसकी कीमत सौ मिलियन डॉलर है। भारतीय रुपए के मुताबिक इस प्लेन की कीमत 617 करोड़ रुपए तक है।
डोनाल्ड के इस प्राइवेट जेट में हर तरह की सुख सुविधा मौजूद है। इसमें एक निजी बेडरूम, एक शानदार लाउंज के अलावा एल शेप के कोचेज हैं। सीटों के बकल्स में 24 कैरेट सोना है, तो टॉयलेट सीट भी सोने की ही बनी हुई है। जेट के कॉरिडोर में भी सोने की फिनिशिंग की गई है। जेट का कॉकपिट भी सोने से ही बना हुआ है।
 Image Source :http://static2.businessinsider.com/
Image Source :http://static2.businessinsider.com/
जेट में मनोरंजन के लिए 52 इंच टीवी और बाथरूम में मौजूद सिंक में भी सोने के नल लगे हुए हैं। इसके अलावा जेट में आम घरों की तरह बेडरूम और किचन भी मौजूद है। इस जेट में एक साथ 43 लोग बैठ सकते हैं।
जहां भारत में चुनाव के समय उम्मीदवार आसमान से जमीन पर आ जाते हैं, वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड अभी भी आसमान में ही उड़ रहे हैं।


