दुनिया में बहुत सी चीजें रहस्यमयी हैं और आज तक इनके रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है, इसी क्रम में आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं। जिसको काटने की कोशिश करने वाले को हर बार मौत का सामना करना पड़ा है। जी हां, यही इस पेड़ की खासियत है कि इसको काटने वाले की हर बार मृत्यु हो गई या उसको मौत का सामना करना पड़ा है, इसलिए लोग इसको काटना तो क्या इसको छुना भी पसंद नहीं करते हैं। आइए आपको हम इस पेड़ के बारे में बताते हैं…
Image Source:
खुद को काटने वाले किसी भी व्यक्ति को मौत की सजा देने वाला यह पेड़ जापान में स्थित है और यह जापान के ओसाका के कायाशिया स्टेशन के पास लगा हुआ है। यह पेड़ कोई नया नहीं है बल्कि यह करीब 700 वर्ष पुराना पेड़ है, इस लंबे समय में इसको कई बार काटने की कोशिश की गई, पर जिसने भी इसको काटने की कोशिश की उसकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद में आज इसको कोई भी नहीं काटता है, बल्कि लोग इसे बचकर दूर से ही निकलते हैं। असल में जनसंख्या बढ़ने के बाद में इस नगर में लोगों के रहने के लिए जगह की कमी पड़ने लगी जिसके बाद में 1972 में सरकार ने यहां विस्तार करने की मंजूरी दे दी, विस्तार करने के लिए यह पेड़ बीच में बाधक था जिसके बाद में इसको काटने की कोशिश कई बार की गई, पर जिसने भी इसको काटने की कोशिश की वह व्यक्ति किसी न किसी मुसीबत में पड़ गया। इसके अलावा लोगों ने इस पेड़ की जड़ों से भी धुआं उठते देखा जिसके बाद में इस पेड़ पर दैविक शक्तियों के होने की बात चारों और छा गई और फिर प्रशासन को भी इस पेड़ को न कांटने का आदेश देना पड़ा, वर्तमान में यह पेड़ अपनी उसी जगह खड़ा लोगों के लिए एक बड़ा रहस्य बना हुआ है।