वर्तमान में बहुत से लोग पैसे न होने के कारण भोजन नहीं कर पाते हैं, ऐसे में भारत में एक ऐसी योजना की शुरुआत हुई है जिसमें कोई भी व्यक्ति मात्र 5 रूपए देकर भरपेट भोजन कर सकता है। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में…
image source :
अब आप मात्र 5 रूपए में भरपेट भोजन कर सकते हैं, क्योंकि यह नई योजना है जो की राजस्थान सरकार की ओर से सभी आम लोगों के लिए हालही में चलाई गई है। इस योजना का नाम “अन्नपूर्णा योजना” है, यह योजना राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ही सभी आम लोगों के लिए चलाई है। इस योजना में महज 5 रूपए देकर कोई भी व्यक्ति भरपेट भोजन कर सकता है। इस योजना का उद्देश्य मजदूर और गरीब लोगों को कम पैसे में भरपेट भोजन उपलब्ध कराना है। योजना की शुरुआत स्वयं वसुंधरा राजे ने मोबाइल वैन से भोजन खाकर की, वसुंधरा राजे ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि “इसे 12 जिलों में 80 जगहों पर शुरू कर रहे हैं। इस योजना के तहत गरीबों को महज 5 रुपए में नाश्ता और 8 रुपए में पौष्टिक खाना मुहैया कराया जा रहा है।”, जानकारी के लिए हम आपको यह भी बता दें कि इस प्रकार की योजना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जयललिता ने भी शुरू की थी, जो की वर्तमान में भी चल रही है, उनकी चलाई इस योजना का नाम “अम्मा कैंटीन” है।