अजीबो-गरीब शादियां- किसी ने लाश से, तो किस ने पत्थर से कर ली शादी

0
389

कई बार आपने परंपरा या अंधविश्वास के नाम पर इंसानो की शादी कुत्ते से या पेड़ पौधों से होते हुए सुना और देखा होगा। पर आज हम आपको कुछ ऐसी अजीबो गरीब शादियों के बारे में बता रहें हैं जिन्हें जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, तो जानें इन शादियों के बारे में..

1. पिज्जा से शादी –
यह हैरान करने वाला सच रूस में देखने को मिला, जब एक गुमनाम व्यक्ति ने किसी लड़की की जगह खाने वाली चीज पिज्जा से शादी कर ली। इस शादी के बारे में बताया जाता है कि वो काफी समय से अकेले रहकर काफी डिप्रशन में आ गया था, जिससे इस नाखुश इंसान ने पिज्जा से शादी करने का फैसला किया। इस गुमनाम शख्स ने रूस के एक पिज्जा स्टोर में पूरे रीतीरिवाज के अनुसार पिज्जा से शादी की।

odd-marriages-in-the-world1Image Source:

2. पत्थर से शादी-
फ्रास की रहने वाले ट्रेसी एमीन नामक महिला, जो एक अच्छी आर्टिस्ट भी है। इनका प्राचीन पत्थरों से लगाव होने के कारण इन्होंने प्राचीन पत्थर से ही शादी कर ली।

odd-marriages-in-the-world2Image Source:

3. लाश से शादी-
थाईलैंड के रहने वाले चाडिल डिफी नाम के लड़के के जीवन में सरण्या नाम की लड़की ने खास जगह बनाने की कोशिश की पर उस दौरान चाडिल डिफी ने इस लड़की की बात को ठुकरा दिया। पर एक दिन अचानक एक कार दुर्घटना में उस लड़की मौत हो जाने के बाद वो काफी दुखी हो गया और अपनी गलती को सुधारने के लिए उन्होंने उस लड़की की लाश से शादी कर ली।

odd-marriages-in-the-world3Image Source:

4. बिल्लियों से शादी –
ब्रिटेन की रहने वाली बार्बरेला बकनर का 7 साल पुराना संबंध जब अपने साथी के साथ टूट गया, तो वह उस दौरान काफी तनाव में रहनी लगी। इस तनाव से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने अपने ही घर पर पल रही दो पालतु बिल्लियों से शादी कर ली।

odd-marriages-in-the-world4Image Source:

5. एफिल टावर से शादी –
पेरिस की बात करें तो वह अपनी खूबसूरती से पहचाना जाता है और इस खूबसूरती में चार चांद लगाता है वहां की ऐतिहासिक धरोहर। इसी धरोहर को अपने जीवन में कुछ अलग खास जगह देने के लिए पूर्व सैनिक रहीं एरिका ने इससे शादी कर लीं, उन्होंने ना केवल इस ऐतिहासिक धरोहर एफिल टावर से शाद की बल्कि उसके साथ अपना नाम जोड़कर अपने नाम के साथ एरिका ला टावर एफिल कर लिया।

odd-marriages-in-the-world5Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here