जैसा की आप जानते हैं दुनिया में बहुत से देश हैं और देशों में बहुत से अलग-अलग समुदाय हैं जिनकी मान्यताएं और विश्वास भिन्न-भिन्न हैं। किसी भी इंसान के जन्म से लेकर उसके अंतिम समय तक जो भी संस्कार उसके साथ निभाए जाते हैं, वह सब उस इंसान के समाज और समुदाय की मान्यताओं के ऊपर ही निर्भर करते हैं। दुनिया बहुत सी प्रजातियां ऐसी हैं जिसमें निभाए जाने वाले ये संस्कार बहुत ही अजीबो-गरीब और हैरान करने वाले होते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही प्रजाति के बारे में बता रहें हैं, जहां के रिवाज के अनुसार लोग मरने वाले अपने ही व्यक्ति की लाश को खा जाते हैं। आइये जानते हैं इस प्रजाति के बारे में।
अपने लोगों की ही लाश खा जाते हैं ये लोग –
अमेजन के जंगल (जो की ब्राजील तथा वेनेजुएला के बीच में स्थित हैं) में यानोमामो नामक एक आदिवासी प्रजाति रहती हैं और इस प्रजाति के अंतिम संस्कार का तरीका बहुत ही अजीब और चकित कर देने वाला है। यदि इन आदिवासियों में से कोई भी व्यक्ति मर जाता है तो ये लोग उसकी लाश को पत्तियों में लपेट कर जंगली कीड़े-मकोड़ो के लिए छोड़ देते हैं और इस क्रिया के 30-40 दिन बाद में ये लोग ही उस बची हुई लाश के मीट को खा जाते हैं। ऐसा करने के पीछे इन लोगों की धार्मिक मान्यता यह है कि इस क्रिया को करने से मरने वाले व्यक्ति की लाश स्वर्ग में पहुंच जाती है।