हाथी की POTTY से बनी कॉफी हो या बिच्छु वाली लॉलीपॉप, इन्हें चाव से खाते हैं यहां के लोग

0
386

बहुत से लोग घूमने-फिरने के बहुत शौकीन होते हैं और वे लोग अलग-अलग देशों में घूमने जाते हैं। अपनी यात्रा के दौरान उनको बहुत सी इस प्रकार की चीजें देखने और खाने-पीने को मिलती हैं, जिनके बारे में आमतौर पर लोग सोच भी नहीं सकते हैं। आज हम आपको कुछ इस प्रकार की चीजों के ही बारे में ही अपने इस आलेख में बता रहें है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

1- हाथी की POTTY से बनी कॉफी –
हाथी की POTTY से बनी कॉफी के बारे में आपने शायद सुना ही नहीं होगा भले ही आपने अब तक कई बार कॉफी पाई होगी, तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह कॉफी हाथी की लीद से बनती है और थाईलैंड में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड भी है, थाईलैंड के लोग इस कॉफी को बहुत चाव से पीते हैं और हम आपको यह भी बता दें कि यह कॉफी विश्व की सबसे महंगी कॉफी होती है।

most-popular-souvenirs1Image Source:

2- बिच्‍छू की लॉलीपॉप –
लॉलीपॉप आपने अपने स्कूल के दिनों में काफी खाई ही होंगी। आज भी बहुत से लोग इनको शौकिया तौर पर काफी खाते हैं, लेकिन क्या कभी आपने बिच्‍छू की लॉलीपॉप खाई है, यदि नहीं तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बिच्‍छू की यह लॉलीपॉप अमेरिकी राज्‍य एरिजोना में लोगों को पसंद है। यहां लोगों को बिच्‍छू खाने का बहुत शौक है और लोगों के इसी शौक की वजह से वर्तमान में “शुगर फ्री बिच्छु लॉलीपॉप” भी बाजार में आ गई है और काफी बिकने लगी है।

most-popular-souvenirs2Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here