Bird of Prey bicycle – इस साइकिल को चलाया जाता है लेट कर, सुपर बाइक जितनी है कीमत

0
707
people drive this bicycle lying over itcover

आपने साइकिल तो बहुत सी चलाई ही होंगी पर क्या आपने कभी लेट कर चलाई जाने वाली साइकिल की सवारी की है अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसी ही साईकिल के बारे में बताने जा रहें हैं जिसको लेट कर चलाया जाता है। सामान्यतः साईकिल को बैठी हुई मुद्रा में ही चलाया जाता है मगर इस अनोखी साईकिल को लेट कर भी चलाया जा सकता है। इस स्पेशल साइकिल का नाम ” Bird of Prey bicycle” है। इस साईकिल की एक सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि यह अपनी लेट कर चलाने वाली स्पेशल क्वालिटी के कारण 73 kmph की गति पर चल सकती है।

people drive this bicycle lying over itimage source:

इस साईकिल का निर्माण अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ है। यह साईकिल वर्तमान में अपनी कीमत के लिए भी चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बता दें कि इस साईकिल की कीमत करीब 3 लाख 20 हजार रूपए है जो कि सामान्यतः एक सुपर बाइक की कीमत के बराबर है। इस साईकिल को डिजाइन करने वाले एक शख्स ने इसके स्पेशल डिजाइन के बारे में बताया कि आमतौर पर रेसिंग साइकिलों में एयरोडाइनामिक्स की होती है क्योंकि शरीर के ऊपरी भाग पर सामने से पड़ने वाली हवा का दबाव साईकिल की स्पीड को भी कम करता है इसलिए उन्होंने Bird of Prey bicycle साईकिल का डिजाइन कुछ इस प्रकार का बनाया है कि साईकिल को चलाने वाला व्यक्ति सामने से आने वाली हवा को चीर कर आगे बढ़ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here