आपने साइकिल तो बहुत सी चलाई ही होंगी पर क्या आपने कभी लेट कर चलाई जाने वाली साइकिल की सवारी की है अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसी ही साईकिल के बारे में बताने जा रहें हैं जिसको लेट कर चलाया जाता है। सामान्यतः साईकिल को बैठी हुई मुद्रा में ही चलाया जाता है मगर इस अनोखी साईकिल को लेट कर भी चलाया जा सकता है। इस स्पेशल साइकिल का नाम ” Bird of Prey bicycle” है। इस साईकिल की एक सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि यह अपनी लेट कर चलाने वाली स्पेशल क्वालिटी के कारण 73 kmph की गति पर चल सकती है।
image source:
इस साईकिल का निर्माण अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ है। यह साईकिल वर्तमान में अपनी कीमत के लिए भी चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बता दें कि इस साईकिल की कीमत करीब 3 लाख 20 हजार रूपए है जो कि सामान्यतः एक सुपर बाइक की कीमत के बराबर है। इस साईकिल को डिजाइन करने वाले एक शख्स ने इसके स्पेशल डिजाइन के बारे में बताया कि आमतौर पर रेसिंग साइकिलों में एयरोडाइनामिक्स की होती है क्योंकि शरीर के ऊपरी भाग पर सामने से पड़ने वाली हवा का दबाव साईकिल की स्पीड को भी कम करता है इसलिए उन्होंने Bird of Prey bicycle साईकिल का डिजाइन कुछ इस प्रकार का बनाया है कि साईकिल को चलाने वाला व्यक्ति सामने से आने वाली हवा को चीर कर आगे बढ़ सके।