आपके लिए ये बेहद हैरानी वाली बात होगी कि वाराणसी में एक ऐसा हॉस्टल है जिसे लोगों के मोक्ष प्राप्ति के लिए बनाया गया है। ऐसा माना जाता है कि यहां मरने से लोगों को मोक्ष प्राप्ति होती है। ये हॉस्टल ‘काशी लाभ मुक्ति भवन’ के नाम से मशहूर है। यहां लोग तब आते हैं जब वो अपनी अंतिम सांसें गिन रहे होते हैं।
Image Source:
आपको बता दें कि यहां लोग खुदकुशी करने नहीं आते हैं, बस वही लोग आते हैं जो लाइलाज बीमारी से पीड़ित होते हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि लोग यहां सिर्फ 2 हफ्ते ही ठहर सकते हैं। अगर इसके अंतर्गत उन्हें मौत नहीं आती है तो उन्हें ये हॉस्टल छोड़ना पड़ता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां पीड़ितों को बेरंग जीवन नहीं जीना पड़ता है, बल्कि यहां उनके लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। इस मुक्ति भवन में एक छोटा सा मंदिर, 12 कमरे और पुजारी होते हैं जो लोगों की क्रियाकर्म में मदद करते हैं।
इस हॉस्टल के मैनेजर की मानें तो यहां सिर्फ वही लोग यहां आते हैं जिनका इस दुनिया में कोई नहीं होता है। आपको बता दें कि ये हॉस्टल पिछले 44 सालों से लोगों को सेवा दे रहा है।