पठानकोट हमले के बाद से भारत पूरी सख्ती से पाकिस्तान पर दबाव डाल रहा था कि वह इस हमले को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ जल्दी कोई कार्रवाई करे। पाकिस्तान भी पहली बार इस बात को काफी गंभीरता से ले रहा था। जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए भारत के पुराने दुश्मन मसूद अजहर को हिरासत में ले लिया है।
Image Source:
कौन है मसूद अजहर-
मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद जिहादी संगठन का मुखिया है। यह वही मसूद अजहर है जिसके जिहादी संगठन ने 24 दिसंबर 1999 को भारतीय एयरलाइन के प्लेन IC 814 को हाईजेक किया था और प्लेन में मौजूद लोगों की जान बख्शने के बदले भारत सरकार से मसूद अजहर को छोड़ने का सौदा किया था। जिसके बाद मजबूरन भारत सरकार को आतंकवादियों के आगे झुकना पड़ा और मसूद अजहर को रिहा करना पड़ा था। तब से आज तक मसूद अजहर ने भारत के खिलाफ कई आतंकवादी साज़िशों को अंजाम दिया। इनमें से 26 /11 का आतंकी हमला सबसे बड़ा माना जाता है, लेकिन भारत तब से आज तक उसके खिलाफ कोई करवाई नहीं कर पाया।
Image Source:
भारत के पुराने दुश्मन मसूद अजहर को शायद इस बात का यकीन था कि चाहे वह भारत के खिलाफ कितनी भी खतरनाक साज़िश को अंजाम दे भारत की सरकार या कोई भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने उसे अब अपनी हिरासत में ले लिया है। वह अब मसूद अजहर से पूछताछ भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं इसके बाद पाकिस्तान सरकार हमले की जांच के लिए पठानकोट भी आएगी।
हालांकि सूत्रों से यह पता चला है कि भारत सरकार पाकिस्तान के जांच के रवैये से खुश नहीं है। इस वजह से भारत पाकिस्तान के साथ वार्ता को टालने का मन बना रहा है, लेकिन होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह के अनुसार भारत को अभी पाकिस्तान के द्वारा की जा रही कार्रवाई का इंतज़ार करना चाहिए।
Image Source:
पाकिस्तान ने भारत की ओर से मुहैया करवाए गए सभी सबूतों को नकार दिया है। इसलिए अब भारत इंटरपोल से सभी सुबूत पाकिस्तान तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है, ताकि इस बार पाकिस्तान इन सबूतों को झुठला ना पाए। इतना ही नहीं पाकिस्तान तो अब यह भी कह रहा है कि इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद की कोई भूमिका ही नहीं है। इसके अलावा अब पाकिस्तान भारत से फिंगर प्रिंट्स, आतंकियों की फोटो और आवाज़ के सैंपल भी सबूत के तौर पर मंगवा रहा है। वहीं, पाकिस्तान का कहना है कि वह इस मसले को काफी गंभीरता से ले रहा है और इस बारे में उचित जांच भी चल रही है।