दुनिया में भला ऐसा कौन सा शख्स होगा जो अमीर नही बनना चाहता, ऐसे में अगर अमीर व्यक्ति ही आपको अमीर बनने के टिप्स दे तो कितना अच्छा होगा और इस बात को जानना भी बेहद जरूरी होगा। आइये जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति द्वारा दिए गए अमीर बनने के टिप्स के बारे में। इनका नाम “वारेन बफेट” हैं।
ये बर्कशायर हैथवे कंपनी के सीईओ हैं। आज भी वारेन बफेट की व्यापार और निवेश नीतियों की चर्चा होती हैं। बफेट ने ऐसे कई टिप्स बताये हैं जिनकी सहायता से आप न सिर्फ अपने पैसे बचा सकते हैं बल्कि अमीर लोगों की लाइन में खुद को खड़ा भी कर सकते हैं। आइये जानते हैं बफेट की बताई गई इन टिप्स को।
1 – अपने पैसे को न खोये –
 image source:
image source:
निवेश नीति के संबंध में वारेन ने लोगों को 2 नियम बताये हैं। पहला नियम हैं कि “अपने पैसे को कभी न खोएं” और दुसरा नियम हैं कि पहले नियम को कभी न भूलें। इस प्रकार से ये 2 नियम निवेश नीति में बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं।
2 – कम कीमत ज्यादा वैल्यू –
 image source:
image source:
वारेन बताते हैं कि “कीमत वह हैं जो आप किसी अन्य को चुकाते हैं तथा वैल्यू वह हैं जो आप पाते हैं।” यह नियम 2008 में वारेन ने एक शेयरहोल्डर को पत्र लिख कर बताया था। इस नियम के अनुसार आपको कम कीमत में ज्यादा वैल्यू की वस्तु खरीदनी चाहिए।
3 – बचत की आदत डालें –
 image source:
image source:
उनका कहना हैं कि हमारे जीवन में हम जो कुछ भी करते हैं उसका ज्यादातर काम आदतन ही होता हैं। आप यदि बचत की आदत डालेंगे तो आपके पैसों की बचत जरूर होगी और आपकी आर्थिक स्थिति सुधरती जाएगी।
4 – खेले लांग टर्म गेम –
 image source:
image source:
वारेन बताते हैं कि यदि आज कोई किसी पेड़ की छांव में हैं तो इसका मतलब हैं कि उसने कभी किसी छोटे पौधे को लगाया होगा और उसकी देखभाल लंबे समय तक की होगी। जीवन में यदि आप अच्छा फायदा चाहते हैं तब आपको भी लंबे समय वाले प्लान्स में निवेश करना चाहिए।
5 – अन्य लोगों के बारे में भी सोचें –
 image source:
image source:
यदि आपने निवेश से अच्छा पैसा कमाया हैं तो इसका यह मतलब नहीं की आप सिर्फ अपने ही बारे में सोचे। असल में इस समय आपको उन लोगों की भी मदद करनी चाहिए जिनको मदद की जरुरत हैं इसलिए अपने पैसे का कुछ हिस्सा चैरिटी या गरीब लोगों को दान जरूर करें।
