‘वेलकम’ करने पर एफिल टॉवर ने कहा ‘थैंक्यू’ ताज

0
317

ताजमहल ने कहा ‘वेलकम’ तो एफिल टॉवर ने कहा ‘थैंक्यू’। हमारी ये कल्पना शायद आपको मजाक लग रही होगी। आप ज्यादा सोचें उससे पहले हम आपको बता दें कि सच में विश्व के सात अजूबों में शुमार इन दोनों इमारतों के बीच गुफ्तगू हुई है। दोनों के बीच ये दिलचस्प गुफ्तगू ट्वीटर पर हुई है।
दरअसल बात यह है कि विश्व के सात अजूबों में शुमार एफिल टॉवर ने इस महीने की 21 तारीख को आधिकारिक रूप से ट्विटर पर अपनी आमद दर्ज कराई है। जिसके बाद इसी दिन ताजमहल ने एफिल टॉवर का ट्विटर पर स्वागत किया और ‘वेलकम’ लिखा। जिसके बाद इस वेलकम का जवाब एफिल टॉवर की ओर से ‘थैंक्यू’ के साथ आया।

Eiffel tower1Image Source: http://www.slingshotpower.com/

आपको बता दें सिर्फ ताजमहल ही नहीं बल्कि स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी, एंपायर स्टेट बिल्डिंग और लूव म्यूजियम जैसी कई मशहूर इमारतों ने भी एफिल टॉवर का ट्विटर पर स्वागत किया है। आपको बता दें कि ताजमहल ने भी इसी साल ट्विटर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। देश के स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ताजमहल का ट्विटर हैंडल लॉन्च किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here