ये साऊथ इंडियन फिल्म आती है टॉप 5 में, कमाई के मामले में हैं सबसे आगे

-

हाल ही में भारत में बहुत सी साऊथ इंडियन फ़िल्में बॉलीवुड फिल्मों से भी ज्यादा चर्चित रहीं हैं। आपको बता दें कि कुछ साऊथ इंडियन फ़िल्में कमाई के मामले में बॉलीवुड से भी आगे रहीं हैं। आज भी किसी अभिनेता की पहचान उसके द्वारा की गई सबसे ज्यादा फिल्मों तथा उसकी कमाई के कारण होती है। जिस स्टार की फिल्म 100 करोड़ रूपए कमा लेती है उसी स्टार को लोग सफल मानते हैं। बहुत सी साऊथ इंडियन फिल्म कमाई के मामले में बॉलीवुड से भी आगे रही हैं, पर उनके बारे में हम ज्यादा नहीं जानते हैं इसलिए आइये जानते हैं इनके बारे में हमारी इस पोस्ट में।

1 – बाहुबली द कंक्लूजन –

One of the top 5 South Indian movie that earns a lot of fortune 1image source:

यह फिल्म 28 अप्रैल 2017 को आई थी। इसके निर्देशक एस.एस राजामौली थे। इस फिल्म ने बॉलीवुड की सभी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे कर डाला था। आपको जानकर हैरानी होगी इस फिल्म के द्वारा 2 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा का बिजनेस किया गया था।

2 – बाहुबली द बिगनिंग –

One of the top 5 South Indian movie that earns a lot of fortune 2image source:

यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के द्वारा अभिनेता प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी आदि को दुनिया के सामने नई पहचान मिली थी। इस मूवी ने 450 करोड़ रूपए से ज्यादा का बिजनेस किया था।

3 – कबाली –

One of the top 5 South Indian movie that earns a lot of fortune 3image source:

यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी और इसमें राधिका आप्टे के साथ सुपर स्टार रजनीकांत थे। इस फिल्म ने भी बहुत ज्यादा कमाई की। इस फिल्म के द्वारा 350 करोड़ का व्यापार किया गया।

4 – रोबोट –

One of the top 5 South Indian movie that earns a lot of fortune 4image source:

यह फिल्म 1 अक्टूबर 2010 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ ऐश्वर्य राय थीं। इस मूवी ने अपने समय में 290 करोड़ रूपए कमाए थे। यह फिल्म साउथ इंडिया में “एंथिरन” के नाम से रिलीज हुई थी।

5 – आई –

One of the top 5 South Indian movie that earns a lot of fortune 5image source:

2015 में आई इस फिल्म में एमी जैक्सन तथा उपेन पटेल जैसे कलाकार थे। इस फिल्म के निर्देशक “शंकर” थे। इस मूवी ने 250 करोड़ का व्यापार किया था। बॉलीवुड के दर्शकों ने इस फिल्म को भी बहुत ज्यादा पसंद किया था।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments