हर महिला के जीवन में कभी न कभी ऐसा मौका जरूर आता है जब वह घर से बाहर निकलने पर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती। पिछले कुछ सालों में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की दर बढ़ी है। जिस तरह समाज में महिलाओं के साथ अमानवीय घटनाओं की संख्या बढ़ रही है उसके बाद हर महिला खुद को असुरक्षित महसूस करती है। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रख कर एक अहम कदम उठाया गया है। अगर आप मुसीबत में हैं तो आपको सिर्फ अपने फ़ोन का एक बटन दबाना होगा और आपका मैसेज पुलिस तक पहुंच जायेगा। जिसके बाद तुरंत ही पुलिस आपकी मदद के लिए पहुंच जाएगी।
Image Source: http://mashable.com/
मोबाइल फ़ोन्स में यह पैनिक बटन इस साल मार्च महीने तक मुहैया कराया जायेगा, जिसे दबाने से आपात स्थिति में पुलिस तुरंत आपकी मदद के लिए पहुंच जाएगी। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी मोबाइल फोन कंपनियों को इसके लिए तैयार करने में सफल हो गई हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा, हमें इस पहल को अंतिम रूप देने में एक वर्ष का समय लगा। हमने मोबाइल कंपनियों के साथ कई बैठकें की और वे अंतत: मोबाइल फोन में ‘पैनिक बटन’ लगाने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने समझाया, यदि कोई महिला महसूस करती है कि वह मुसीबत में है तो उसे केवल यह करना है कि उस बटन को दबा देना है और यह तत्काल पुलिस को संदेश भेज देगा। अगर इस तरह की सुविधा मोबाइल कंपनियों द्वारा दी जाती है तो महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।