संसद की सस्ती कैंटीन में भी खाना हुआ महंगा

0
301

पूरा देश महंगाई से परेशान है। लगभग हर दूसरे दिन रोज़मर्रा की किसी नई चीज़ के दाम बढ़ ही जाते हैं, लेकिन पिछले 6 सालों में ये पहली बार है जब संसद की कैंटीन में खाने की चीज़ों के दाम बढ़े हैं।

महंगाई के इस दौर में यहां 18 रुपए में एक शानदार शाकाहारी थाली मिल जाती थी जबकि मांसाहारी थाली की कीमत 33 रुपए हुआ करती थी, लेकिन संसद के सस्ते खाने की यह कहानी अब पुरानी हो चुकी है। नए साल के साथ ही अब संसद की कैंटीन में नया रेट चार्ट तय किया गया है, जो इस प्रकार है –

parliament-canteen-food-to-cost-moreImage Source: https://i.ytimg.com

सिर्फ 18 रुपए में मिलने वाली शाकाहारी थाली अब 30 रुपए की हो गई है।
33 रुपए में मिलने वाली मांसाहारी थाली अब 60 रुपए की हो गई है।
61 रुपए में मिलने वाला थ्री कोर्स मील यानि तीन चरणों में मिलने वाला खाना अब 90 रुपए का हो गया है।
29 रुपए की चिकन करी 40 रुपए में मिलेगी।
40 रुपए में मिलने वाली चिकन बिरयानी 65 रुपए में मिलेगी।

इसके अलावा खाने की बर्बादी पर रोक लगाने के लिए कैंटीन में बनने वाले व्यंजनों की संख्या में भी कटौती की गई है। पहले कैंटीन में 125 से 130 खाने की चीज़ें बना करती थीं, लेकिन अब इनकी संख्या घटा कर 25 कर दी गई है।

संसद के सस्ते खाने पर काफी बवाल के बाद इस बार पूरे 6 सालों बाद यहां के खाने के दाम बढ़े हैं। खाने के दाम करीब 80 फीसदी तक बढ़ाये गए हैं, लेकिन फिर भी यहां पांच रुपए में ब्रेड मक्खन, 5 रुपए में दो अंडों का ऑमलेट और 15 रुपए में डोसा मिलेगा। जिसे देखते हुए अब भी यह कैंटीन सस्ती ही लगती है।
अगर यहां के खाने की तुलना देश की बाकी जगहों से की जाये तब भी संसद की कैंटीन का खाना सस्ता ही माना जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here