देश के विभिन्न स्थानों पर होली को अलग अलग तरीके से मनाया जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही स्थान के बारे में बताने जा रहें हैं। जहां बम फोड़कर और आपस में जंग करके इस त्योहार को मनाया जाता है। इस अजीबो-गरीब तरीके से ये पर्व मनाने की परंपरा इस स्थान पर बहुत पुराने समय से चलती आ रही है। इस प्रकार से मनाया जानें वाला होली का त्योहार देखने के लिए बहुत से लोग दूर दराज से आते हैं।
Image source:
आपको बता दें कि अनोखे तरीके से मनाया जाने वाला यह होली का त्योहार दिल्ली से कुछ ही दूर उत्तर प्रदेश की तहसील दादरी के रूपवास गांव में मनाया जाता है। इस त्योहार में बम फोड़ने की परंपरा पूर्व काल से चली आ रही है। यह परंपरा एक प्रतियोगिता के रूप में की जाती है। इस प्रतियोगिता में गांव के 2 मोहल्ले भाग लेते हैं तथा बम फोड़ते हैं। इस प्रतियोगिता में कौन सा मोहल्ला विजय हुआ है। इस बात का फैसला गांव के पंच सुनाते हैं। आसपास के गावों के लोग भी यह अनोखा होली का त्योहार देखने के लिए आते हैं।
Image source:
रूपवास गांव के प्रीतम सिंह तथा जयपाल सिंह की टीम इस प्रतियोगिता में सालों से हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता के दौरान गांव के चौक पर एक पटाखे को रख दिया जाता है। इस पटाखे को जलाने के लिए दोनों टीम में से एक एक व्यक्ति आता है। जिस टीम के लोग सबसे ज्यादा पटाखों को जलाते हैं। वह टीम विजयी मानी जाती है। 80 वर्षीय जयपाल सिंह बताते हैं कि वे जब छोटे थे तब से ही इस परंपरा को देख रहें हैं। यह प्रतियोगिता करीब 10 घंटे तक चलती है। इस उत्सव को देखने के लिए आसपास के कई गावों के लोग भी पहुंचते हैं। इस अनोखे रूप में होली का त्योहार मनाने की यह प्रतियोगिता होलिका दहन से दूसरे दिन यानि धुलैंडी के दिन ही मनाई जाती है।