बारिश तो आपने बहुत बार देखी ही होगी, पर क्या आपने कभी नोटों की बारिश होते हुए देखी है, हालही में सड़क पर हुई नोटों की बारिश का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। नोटों की यह बारिश खीरी जिले में पुलिस चौकी के पास में ही हुई और इस बारिश में 2000 के नोट थे। लोग इन नोटों को देखते हुए इनकी और दौड़ पड़े, जिसके बाद में नोटों की लूट के लिए उस स्थान पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। असल में हुआ यह था कि ये सभी नोट इस चलती हुई बोलेरो गाड़ी से अचानक बाहर की ओर उड़कर आने लगे थे, जैसे ही लोगों ने देखा तो बहुत से लोग इन नोटों को पाने के लिए सड़क पर गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक नीले रंग की बोलेरो गाड़ी रास्ते पर जा रही थी, उससे ही अचानक यह नोट उड़ कर बाहर की ओर आने लगे थे। खैर, जो भी हो आज जहां लोग 2 हजार के एक नोट के लिए 2 से 3 घंटे लाइन में लग रहें हैं, वहीं कई लोगों को यह नोटों काफी आराम देने वाली साबित हुए।