सरकार है गुम, इस देश में मुस्लिमों पर हो रहा है बेइंतहा जुल्म

0
667

वैसे तो दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं जहां पर मुस्लिम समुदाय आराम से रहता है। कई देशों में तो इस्लामिक कानून भी चलता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा देश भी है जहां पर मुस्लिम समुदाय पर बेइंतहा जुल्म ढ़ाया जाता है। शायद आपको हमारी बातों को सुनकर थोड़ा बुरा जरूर लगा रहा होगा लेकिन यह सच है। म्यांमार एक बौद्ध बहुल देश है। जहां पर मुस्लिम वैसे तो सदियों से ही रहते आ रहे हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब यहां पर मुस्लिमों पर जुल्म की इंतहा बढ़ती जा रही है। वर्ल्ड मीडिया के सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर मुस्लिमों के साथ जबरन मारपीट, रेप, हिंसा, प्रताड़ना आम बात सी हो गईं है। वहीं प्रशासन भी इस मामले पर चुप्पी साधे बैठा हुआ है।

myanmar-buddhists-1Image Source :https://shariaunveiled.files.wordpress.com/

जानकर थोड़ा अचंभा होगा, लेकिन म्यांमार के थाउनंगटन गांव के अलावा कई गांवों में पीले रंग के कई साइनबोर्ड लटका दिए गये हैं। जिसमें लिखा हुए है कि- ‘यहां पूरी रात मुस्लिमों को रुकने की अनुमति नहीं है। यहां किसी भी मुस्लिम को किराए पर घर नहीं मिलेगा। मुस्लिमों के साथ शादी नहीं होगी।’ वहीं इरावडी डेल्टा इलाके में गांव वालों ने एक दस्तावेज़ पर साइन कैंपने भी चला रखा है। जिसमें लिखा है कि वह बिना मुस्लिमो के इस गांव में रहना चाहते है। जिसको देखने के बाद ये साफ है कि यहां पर बौद्ध प्रवृत्ति ज्यादा तेजी से फल रही है। जिसके चलते लोग मुसलमानों से इतनी नफरत करने पर उतर आए हैं। जो प्रवृत्ति लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बनकर सामने आ रही है।

7.-OICImage Source :http://www.irrawaddy.com/

इस वक्त म्यामांर की कमान लोकतंत्रवादी नेता आंग सान सू की के हाथों मे है लेकिन अहम विभागों पर अभी भी मिलिट्री शासन ही है। फिलहाल म्यांमार अंधराष्ट्रवादी गतिविधियों की चपेट में है। वहीं लाखों मुस्लिमों को वेस्ट म्यांमार के गांवो में बनाये गए राहत शिविरों में रखा गया है। उनके मुताबिक यह बांग्लादेशी अवैध प्रवासी है। जैसा की बताया है कि नई सरकार बनी है लेकिन फिर अल्पसंख्यकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब वह अपने भविष्य का लेकर काफी ज्यादा आशंकित हैं।

muslim-1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here