भारत का इतिहास हमेशा इस बात का साक्षी रहा है कि जब-जब देश में कोई भी शासक या सेनापति की गद्दी पर बैठा है, तब-तब परिवारिक मतभेदों के बीच खूनी रंजिशे जागी है। राजगद्दी को बनाए रखने के लिए हर रिश्ते को रोंद दिया गया है। इसी बात का सबसे बड़ा उदाहरण है यह सेनापति, जिसने अपने अहम और डर से अपनी पत्नियों को एक-एक करके मार डाला। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि कोई शासक अपनी एक नहीं, बल्कि 63 पत्नियों की हत्या की हो, यह सेनापति अपनी पत्नियों की हत्या करने के लिए इसलिए विवश हो जाता है क्योंकि उसे लगता हैं कि कहीं उसकी मौत के बाद उसकी पत्नियां दूसरी शादी न कर लें। ये बात सुनकर भले ही आपको हैरान होगी, पर इतिहास के पन्नों में इसकी दास्तां लिखी जा चुकी है।
Image Source:
कर्नाटक के बीजापुर से महज कुछ दूरी पर स्थित है एक विशाल कब्रगाह, जिसमें एक नहीं बल्कि 63 कब्रें बनाई गई है, 5 किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस उजाड़ कब्रगाह को ‘साठ कब्र’के नाम से जाना जाता है।
– बताया जाता है कि ये कब्रें आदिलशाही सल्तनत के सेनापति अफजल खान के द्वारा बनाई गई थी, जिसमें उन्होंने अपनी 63 पत्नियों को मौत के घाट उतार कर यहीं पर दफना दिया था।
ये बात उस समय की है जब औरंगज़ेब और शिवाजी के शासन काल में दोनों शासको के बीच लगातार द्वदं युद्ध जारी थे। इस बीच बीजापुर पर कई वर्षों तक शासन करने वाले आदिलशाही द्वितीय ने अपने सेनापति जिसका नाम अफजल खान था, को शिवाजी पर चढ़ाई करने का आदेश दिया।
अफजल खान एक शक्ति शाली योद्धा होने के बाद भी ज्योतिषियों की बात पर हमेशा भरोसा करता था और इसी दौरान एक ज्योतिषी ने उसे चेतावनी देकर बताया था कि वो इस युद्ध में जानें के बाद जीवित वापस नहीं लौटेगा। ज्योतिषी की इस भविष्यवाणी से उसे इस बात का डर सताने लगा कि उसकी मृत्यु हो जाने के बाद उसकी पत्नियां कहीं दूसरी शादी न कर लें, इस डर के कारण उसने एक ही रात में सभी पत्नियों को एक साथ मार डालने की साजिश रच डाली। साजिश के मुताबिक अफजल खान अपनी सभी पत्नियों को अपने देश से बाहर एक सुनसान जगह पर ले गया। जहां पर एक काफी गहरी एवं बड़ी बावड़ी थी उसके बाद उसने एक-एक करके सभी पत्नियों को उसमें ढकेलना शुरु किया। इस नजारे को देख जब उसकी दो पत्नियों भागने लगी, तो उन्हें भी मारने का हुक्म अपने सैनिकों को दे दिया। इनकी हत्या करने के बाद सेनापति अफजल खान नें सभी पत्नियों की कब्र इस जगह पर खुदवाकर उनकी कब्रे तैयार करा दी।