बिना दिखे यह चार्जर कर देगा मोबाइल की बैटरी फुल

0
365

समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी भी लगातार आगे बढ़ती जा रही है। यदि आप आज से 50 साल पीछे के समय को देखेंगे तो आपको इस बात पर सहज ही विश्वास हो जाएगा। पहले के समय में अपने मैसेज दूसरों तक पहुंचाने के लिए टेलीग्राम का उपयोग होता था। कुछ समय बाद जैसे ही टेक्नोलॉजी आगे बढ़ी टेलीग्राम की जगह पेजर का इस्तेमाल होने लगा और वर्तमान में मोबाइल का। इसी तरह पहले के ब्लैक एंड वाइट टीवी और वर्तमान के एलईडी के फर्क को समझा जा सकता है। वर्तमान समय में दूसरों से बात करने का सबसे सुलभ साधन मोबाइल आज हर किसी के पास उपलब्ध है, पर इसको चार्ज करने के लिए आज भी हम कभी चार्जर तो कभी चार्जिंग स्लॉट को ढूंढ़ते रहते हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए MiniBatt कंपनी ने एक ऐसा चार्जर बनाया है जो आपके पास रहते हुए अन्य लोगों की नजरों से दूर ही रहेगा।

यह चार्जर एक 80 mm की प्लेट है जिसको आपको अपने फोन के ऊपर रखना होगा और आपका फोन चार्ज होना शुरू हो जाएगा। इसको बनाने वाली कंपनी के डायरेक्टर Jordi Gilberga ने कहा कि “हम लोग चाहते थे कि कम से कम जगह का इस्तेमाल हो और काम भी पूरा हो जाए, इसलिए हमने इस चार्जर का निर्माण किया है।” इस चार्जर को बनाने का काम सन् 2012 में ही शुरू हो गया था, पर कुछ तकनीकी बदलाव के साथ इसे अब उपभोक्ताओं के लिए लांच कर दिया गया है।

Video Source: https://www.youtube.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here