हालही में 50 तथा 20 के नए नोट जारी करने के लिए सरकार की घोषणा को आपने सुना ही होगा, असल में 2000 और 500 के नोटों को खुलाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है, जिसके चलते हालही में सरकार ने 50 तथा 20 के नए नोट लाने का फैसला लिया है।
Image Source:
सरकार की इस घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर 100, 50 तथा 20 के नए नोटों की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं, इन सभी तस्वीरों को आने वाली नई करेंसी की रियल तस्वीर बताया जा रहा है। इन नोटों में 50 के नोट को गुलाबी रंग दिया हुआ है तथा 20 के नोट को हरे रंग का बनाया हुआ दिखाया है। वहीं दूसरी ओर 100 के नोट को गेरुवे रंग का बनाया गया है।
Image Source:
इन नए नोटों की एक खास बात यह भी है कि इनमें महात्मा गांधी की कोई तस्वीर दिखाई नहीं देती है, बल्कि इंदिरा गांधी तथा राजीव गांधी की ही तस्वीरे इन नोटों पर बनी हुई हैं तथा नोट के दूसरी और लालकिले तथा गेटवे ऑफ इंडिया की तस्वीर बनी हुई हैं।
Image Source:
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में यह साफ दिखाई पड़ रहा है कि 20 तथा 50 के नोटों की बनावट 500 तथा 2000 के नोटों जैसी ही है, पर इन वायरल तस्वीरों को सही इसलिए नहीं ठहराया जा सकता है, क्योंकि RBI ने हालही में 50 और 20 के नए नोट महात्मा गांधी वाली तस्वीर के साथ ही निकालने को कहा था। खैर, अब समय आने पर देखते हैं कि 50 तथा 20 के नए नोट आखिर किस प्रकार के बने हुए हैं।