पिछले कुछ वक्त से मैगी की बिक्री में रोक लगी थी। जो शायद अब जल्द ही हट जाये। मैगी को तय सीमा से ज्यादा लेड की मात्र होने के कारण मार्किट में बेन कर दिया गया था। बम्बई हाई कोर्ट के आदेश पर तीन प्रयोगशालाओं में हुई जांच में मैगी के सभी सैंपल्स खरे साबित हुए हैं। जिससे मेगी के फिर से बाजार में आने के रास्ते खुल गए हैं। कंपनी के मुताबिक नए उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री तभी शुरू की जाएगी, जब उन्हें अधिकृत प्रयोगशालाओं से मंजूरी मिल जाएगी ।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमें बंबई हाईकोर्ट के निर्देश के बाद तीनों बताई गई प्रयोगशालाओं में किए गए टेस्ट के नतीजे मिल गए हैं। तीनों प्रयोगशालाओं ने 6 तरह के उत्पादों के सभी 90 नमूनों को सही करार दिया है। सभी में लेड की मात्रा तय सीमा के अंदर पायी गई है। कंपनी के अनुसार नए उत्पादों की बिक्री तभी शुरू की जाएगी जब सभी टेस्ट स्वाथ्यय की कसोटी पर खरे उतरेंगे।